

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जब से देश प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार शासन में आई तब से लेकर आज तक पूरे देश प्रदेश में विकास का एक अमिट इतिहास लिखा जा रहा है । केंद्र में 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से सरकार बनी तथा प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तब से लेकर आज तक देश, प्रदेश,शहर से लेकर ग्राम पंचायत तक केवल विकास ही विकास नजर आ रहा है । ये भाजपा की डबल इंजन की सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के पूर्व देश और प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी तब विकास कहीं नजर नहीं आता था ।

लेकिन रोजाना घोटाले ही घोटाले की खबरें जरूर सुनाई देती थी । यही अंतर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकार मूल अंतर है, कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास में विश्वास करती है जबकि कांग्रेस की सरकारों ने केवल घोटालो में ही विश्वास किया । उक्त उदगार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज 100 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित हो रही,नया रूप और आकार ले रही आष्टा की नवीन कृषि उपज मंडी में लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे । कार्यक्रम के पूर्व आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने एक करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले

इनफॉरमेशन एंड हेल्थ सेंटर कृषक विश्रामगृह भवन निर्माण, 56 लाख 34 हजार की लागत से नाली निर्माण कार्य,01 करोड़ 69 लाख 83 हजार की लागत से सीसी कार्य,01 करोड़ 30 लाख की लागत से होने वाले वाह्य बिधुत कार्य कुल 05 करोड़ से अधिक एक की लागत से होने वाले विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि 2014 के बाद देश में जब से नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई तथा मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वर्तमान में डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो कार्य कर रही है दोनों ही डबल इंजन की सरकार में देश से लेकर प्रदेश एवं

ग्राम पंचायत स्तर तक विकास के कार्यों का इतिहास लिखा जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी की नीति केवल विकास की नीति है,वही कांग्रेस के शासन में देश और प्रदेश का केवल विनाश ही हुआ है । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 करोड रुपए के विकास कार्य चल रहे है। विकास कार्यों में आष्टा नगर में 65 करोड रुपए की लागत से सांदीपनी स्कूल बनकर तैयार है, वही जावर में 35 करोड़ की लागत से सांदीपनी स्कूल बनकर तैयार हुआ है । तथा जल्द ही दो और सांदीपनी स्कूल 35/ 35 करोड़ के कोठरी एवं भंवरा का भी भूमि पूजन होने वाला है ।

इसी तरह लगभग 80 करोड रुपए की लागत से दो बड़े मार्ग आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों को जोड़ने वाले स्वीकृत हुए हैं । इसी तरह करोड़ों रुपए के विकास कार्य के प्रस्ताव प्रस्तावित शासन के पास किए गए हैं । हमने 200 सड़के विभिन्न ग्रामों के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं, जल्द ही इन प्रस्ताव की भी स्वीकृत होने के बाद सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा में ऐसा कोई ग्राम नहीं होगा जो सड़क जुड़ा नही हो । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि पुरानी वर्तमान आष्टा कृषि उपज मंडी को जल्दी से जल्दी नवीन कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि

वर्तमान में पुरानी मंडी में जगह कम होने के कारण काफी परेशानियों का सामना हमारे व्यापारियों एवं आने वाले किसान भाइयों को करना पड़ता है । सीजन में कई कई किलोमीटर लंबी लाइन ट्रैक्टर ट्राली की लग जाती है, जिससे व्यापारियों को दिक्कत होती है । वही किसान भी हमारा परेशान होता है । इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हमारे व्यापारी और किसान भाइयों के सुझावों एवं मांग पर नवीन कृषि उपज मंडी जो लगभग 100 एकड़ के क्षेत्र में आज अपना मूर्त रूप लेती जा रही है । अभी तक नवीन कृषि उपज मंडी में 16 करोड़ से अधिक के विकास कार्य संपन्न हो चुके हैं । आज 5 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया है ।

तथा शेष अन्य जो अति आवश्यक कार्य है उनके भी प्रस्ताव शासन की ओर प्रस्तावित किए गए हैं स्वीकृत होते ही वे भी कार्य शुरू होंगे ।हमारे व्यापारी भाई और भी इस मंडी में जिस प्रकार की सुविधा चाहेंगे हमारे किसान भाई जो सुविधा चाहेंगे ऊन विकास कार्यों को भी आगे जोड़ा जाएगा । हमारा प्रयास है कि पुरानी कृषि उपज मंडी 1 साल डेढ़ साल में नवीन कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित हो जाए । इस अवसर पर आज विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि हमारी सीहोर जिले की आष्टा कृषि उपज मंडी जो एक क्लास की मंडी है यहां पर हमारे व्यापारी किसानों को अनाज खरीदी का नगद भुगतान करते हैं, शायद ऐसा किसी अन्य मंडियों में नहीं होता है ।

मंडी में आने वाले हमारे किसान भाइयों को भी आष्टा कृषि उपज मंडी से बहुत सी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है । यही कारण है कि सीहोर जिले के साथ-साथ आसपास के चार से पांच जिलों के किसान भाई हमारी आष्टा मंडी में अपनी उपज लेकर आते हैं और यहां पर नगद में भुगतान प्राप्त करते हैं । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि हम सब का प्रयास है कि 2047 तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसे हम सब सामूहिक प्रयासों से उनके सपने को साकार करें और मेरा विश्वास है कि हमारा देश 2047 में विकसित भारत बनेगा, हमारा भारत एक बार पुनः सोने की चिड़िया कहलाएगा तथा

हमारा भारत एक बार पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । इस अवसर पर आज नवीन कृषि उपज मंडी में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम को रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती, सोनू गुणवान,ऋतु आनन्द जैन,विशाल चौरसिया,विजेन्द्रसिंह ठाकुर आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा की विकास के मामले में हमारे विधायक हम सब के साथ खडे है । आप केवल उनेह समस्याएं बताये, विकास के कार्यों से अवगत कराये ओर निश्चिंत हो जाये। विकास भी होगा,समस्याओं का निदान भी होगा । कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री धनरूपमल जैन ने किया तथा अंत में आभार मंडी सचिव मोहन सिंह मालवीया ने व्यक्त किया।

