ग्राम मोरूखेड़ी के आदेश विश्वकर्मा ने भारतीय सेना में चयनित होकर परिवार व समाज का नाम किया रोशन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ग्राम मोरूखेड़ी निवासी आदेश विश्वकर्मा ने भारतीय सेना में चयनित होकर कठिन सैन्य प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण किया और अपने गृह ग्राम लौटे। उनके आगमन पर ग्रामवासियों एवं इष्टमित्रों द्वारा आष्टा से मोरूखेड़ी तक ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ भारत माता की जय के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए भव्य स्वागत जुलूस निकाला गया। इस गौरवमयी उपलब्धि पर श्री विश्वकर्मा युवा संगठन समिति आष्टा द्वारा संपूर्ण विश्वकर्मा समाज की ओर से ग्राम मोरुखेड़ी पहुंचकर आदेश विश्वकर्मा एवं उनके पिता का पुष्पमाला व पारंपरिक साफा पहनाकर सम्मान किया गया और उन्हें ढेरों बधाइयां व शुभकामनाएं दी गईं। आदेश विश्वकर्मा की इस उपलब्धि से समाज गौरवान्वित हुआ है और यह आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

 *मेंष* :-आज त्वरित निर्णय से बढ़ा कार्य सम्पन्न होगा।शेयर बाजार के साथ भूमि सम्बन्धी कार्योके लाभ हो सकता है।संक्रमण रोगों से व्ययभार बढेगा जो बजट बिगाड़ देगा।यात्रा शुभ रहेगी।
उपाय:- तुलसी पत्र ठाकुर जी को अर्पण करे
 *वृष* :- आज दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा।पूर्व के रुके कार्य आज पूरे हो सकते है।जमीन सम्बन्धी मामलों में लाभ होगा।उदर विकार हो सकता है।राजनीति में पद बढेगा।
उपाय:- शमी पत्र शिव जी अर्पण करे

*मिथुन* :-आज समय आर्थिक परिवर्तन वाला होगा तथा व्यवसायिक क्षेत्र में परिवर्तन भी हो सकता है।बकाया राशि की प्राप्ति का योग है।पुरानी संपत्ति बिक्री से लाभ होगा।घर के कुछ तनाव हो सकता है।
उपाय:- श्री गणेश सिंदूर का चोला अर्पण करें
 *कर्क:-* आज व्यापार में मतभेद उभर सकते है।संतानपक्ष से प्रतिकुलता रहेगी।मान प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है।झोठे आरोप से मन व्यथित होगा।त्वचा रोग परेशानी देगा।धन डूब सकता है।
उपाय:- गंगाजल लड्डू गोपाल पर अर्पण करे

*सिंह:-* आज व्यापार में प्रतिस्पर्धा से लाभ होगा।नौकरीं में नवीन दायित्व से व्यक्तिगत कद में वृद्धि होगी।पड़ोसी से मतभेद दूर होंगे।आपकी अच्छी साख धनागमन में बढ़ोतरी करेगा।स्वस्थ्यय अनुकूलता रहेगी। 
उपाय:-माखन मिश्री श्री राम जी को अर्पण करे
*कन्या* :-  आज दिन अनुकूलता से युक्त होगा।उधारी मिलने से बैंक ऋण के कमी होगी।मांगलिक प्रसंगों पर धन व्यय हो सकता है।पारिवारिक सामंजस्य रहेगा।विदेश प्रवास के योग है।विद्यार्थी वर्ग सफल होगा।
उपाय:-केले के वृक्ष की पूजा करें

*तुला:-* आज धैर्य एवं सामंजस्य से परिस्थितियों में अनुकूल बदलाव आयेगा।मनोबल बढ़ा होआ रहेगा।किसी प्रभावशाली व्यक्ति के माध्यम से कार्य प्राप्ति हो सकती है जो दीर्घकालिक लाभ देगा।
उपाय:- ऋतुफल फल ब्राह्मण को अर्पण करे
वृश्चिक* आज दिन अशांति बढ़ाने वाला तथा कार्यो में विलंबता देगा।अनावश्यक विवाद तनाव विवाद से व्यवसाय प्रभावित होगा।नौकरीं में अधिक दबाब चिंता का कारण रहेगा।गृह निर्माण का योग है।
उपाय:- काले तिल पीपल पर अर्पण करे

*धनु:-* आज परिवार के सदस्य के सहयोग से आर्थिक लाभ बनता दिख रहा है।विलासता सामग्री,खेती की भूमि में भी वृद्धि सम्भव है।राजनीति में कोई पद मिल सकता है।मानसिक मजबूती से पराक्रम बढेगा। 
उपाय:- तांबे का कलश दान करे
*मकर:-*  आज दिन विशेष उपलब्धियों से भरा रहेगा
खेल,सुरक्षा,बैंकिग,प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।मकान व वाहन का जो सपना आपने देखा है आज पूरा होता दिख सकता है।रक्तचाप तकलीफ दे सकता है।
उपाय:- वस्त्र जरूरतमंद दान करे

*कुम्भ:-* आज नया कारखाना या नया शोरूम खोलने का विचार मूर्त रूप ले सकता है।समाजसेवा में धार्मिक कार्यो से आपकी अच्छी साख निर्मित होगी।नौकरीं में रुका धन प्राप्त होगा।कानूनी समस्या हल होने का समय है।क्रोध से बचें।
उपाय:-श्री हनुमान जी को मिश्री अर्पण करे
 *मीन* :-आज दिन कार्यक्षेत्र में विलंब कराने वाला रहेगा।पारिवारिक व्यापार में आपसी मतभेद से हानि सम्भव हो सकती है।नौकरीं पेशा लोग चिंतित हो सकते है।स्त्रियों का झूठा आरोप झेलना पड़ सकता है जो प्रतिष्ठा को नुकसान दे सकता है।
उपाय:- पंचमेवा ब्राह्मण को दें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!