

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुझे मेरी एनपीएस की राशि और महंगाई भत्ता दिलाया जाये,लोकनिर्माण विभाग कर रहा है परेशान। आज जनसुनवाई में आये नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याए । आज जनसुनवाई में लोक निर्माण विभाग का स्थाई कर्मी ने विधायक कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को होने वाली जनसुनवाई में पहुच कर गुहार लगाई की वो विभाग से रिटायर्ड हो गया है,लेकिन विभाग उसे उसकी एनपीएस की राशि नही दे रहा है । वही उसे बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता भी नही दिया जा रहा है । आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे थे ।

स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है ।

आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं

का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने
उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता,
राम मंदिर चबूतरा निर्माण कराने, भील खेड़ी सड़क से खेतिया पूरा तक सड़क मार्ग निर्माण कराने,ग्राम पंचायत कुरावर में टैंकर प्रदाय करने,विधानसभा क्षेत्र आष्टा में विद्यार्थियों हेतु खेल महोत्सव के संबंध में चर्चा,कुरावर में पेयजल हेतु पानी की टंकी का निर्माण कराने,
ड्राइवर हेल्प लाइन समिति द्वारा अपने सदस्य ड्राइवरों को

आवश्यकता होने पर राहत राशि देने के लिये 50 रुपये की रशीद काटने की स्वीकृति देने, वाहन चालको की सुरक्षा के संबंध में आये प्रतिनिधि मंडल से चर्चा,महंगाई भत्ता प्रदान करवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।
आज क्षेत्र से आये नागरिको को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने दीपावली एवं गोवर्धन पूजा की बधाई दी एवं सभी का स्वागत सम्मान किया ।

