
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई की बैठक संपन्न, कार्यकारिणी की हुई घोषणा, कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा-संगठन के हित मे कार्य करता रहूगा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार ब्लॉक इकाई का आयोजन स्थानीय मोहिनी रेस्टोरेंट कन्नौद रोड पर एक आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमलेश्वर वैष्णव, महासचिव गजराज सिंह चौहान,

वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक अब्दुल रऊफ खान लाला के मुख्य अतिथि में आयोजन समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। ब्लॉक अध्यक्ष श्याम शर्मा सलिल ने सभी अतिथियो का साफा बांधकर पुष्पमालाओ से स्वागत किया। वही कार्यक्रम मे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ष्शहर के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रऊफ खान लाला का शाल,श्रीफल,शील्ड देकर सम्मानित किया।

वही कार्यक्रम मे ज्योतिष के क्षेत्र मे उभरते ज्योतिषाचार्य पंडित अमित तिवारी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन मे कहा कि पहले की पत्रकारिता और अब की पत्रकारिता मे जमीन आसमान का फर्क है। मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिलेभर के मेरे पत्रकारसाथीयो पर कोई भी पेरशानी आई तो मै उनके हर समय साथ खड़ा रहूंगा । श्री यादव ने आगे कहा कि पत्रकारो की हर समस्या को मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी अवगत कराएंगे। आपने जिस तरह का आयोजन किया वो तारीफ के काबिल है। पत्रकारो की हर माह मीटिंग होगी।

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशस्तर का सम्मेलन सलकनपुर मे होगा। जिसकी तैयारी जोर ष्शोर से चल रही है। साथ मे जिला सम्मेलन नसरूल्लागंज मे जल्दी होगा। कार्यक्रम मे संरक्षक अब्दुल रऊफ खान लाला ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि पत्रकारिता मे काफी बदलाव आया है। हमको नगर के साथ साथ आंचलिक क्षेत्र की खबरो पर भी ध्यान देना चाहिए। ताकि शासन प्रशासन तक जनहित की खबर पहुच सके। और समस्या हल हो जाए। कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के संरक्षक जहूर मंसूरी ने कहा कि खबर वो होना चाहिए।

जिस पर जनता हमारी लेखनी पर विश्वास करे। खबर प्रमाण के साथ लिखना चाहिए। पत्रकारिता की एकता बहुत जरूरी है। पंडित अमित तिवारी ने कह कि संगठन हित मे इस तरह के आयोजन होना चाहिए ताकि पत्रकारो को मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होने नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई दी। सरंक्षक अब्दुल रऊफ खान लाला , पंडित अमित तिवारी, जहूर मंसूरी, बाबू पांचाल, श्रीमल मेवाड़ा,राकेश बैरागी,आनंदीलाल सोनी, सतीश जोशी ,नारायण सिंह जाट एवं नवनियुक्त कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्याम शर्मा सलिल ने नियुक्त किया। जिसमे मुख्य रूप से महासचिव इसराईल मंसूरी, उपाध्यक्ष शैलेष ष्शर्मा,राजीव गुप्ता,कैलाश अजनोटिया,

कोषाध्यक्ष धनंजय जाट,कानूनी सलाहकार नीलेश ष्शर्मा,सहसचिव विक्रम ठाकुर,जितेंद्र राठौर,मीडीया प्रभारी मोहित सोनी, कार्यकारी सदस्य में मोहम्मद सादिक,खालिद खान लाला, जितेंद्र बैरागी,अनीस कुमार ,पवन वर्मा, कृष्णपाल वर्मा,राजेश सोलंकी, फैजउद्दीन,इस्माईल मंसूरी, छोटू खान, महेश मेवाड़ा,संतोष करोलिया, शैलंेद्र ठाकुर, दिनेश पटवा, शैलेंद्र राय नियुक्त किए गए। कार्यक्रम मे ब्लॉक के पत्रकार ब़ड़ी संख्या मे ष्शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शैलेष शर्मा ने किया। आभार जहूर मंसूरी ने माना।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना सक्षिप्प विवरण- प्रकरण के फरियादी मेहरबान सिंह राजपूत पिता मांगीलाल जाति राजपूत आयु 45 साल नि. ग्राम निशाना तहसील शुजालपुर जिला शाजापुर जो कि इंटरसिटी लिंक की इंदौर से जबलपुर बस का ड्रायवर है हमराह राजेश वर्मा बस कंडेक्टर के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा इन्टरसिटी बस क्रमांक MP43-P9090 जो कि इंदौर से जबलपुर व जबलपुर से इंदौर चलती हैं, पर ड्रायवरी करता हूँ। 31.05.25 के रात्रि करीब 12.20 बजे क्रीसेंट चौराहा सीहोर पर तीन लड़कों ने,

जिनमे से एक लड़के का नाम मुकेश वैरागी है, ने मेरे और कंडक्टर के साथ मारपीट कर पैसे और बस की चाबी छुड़ाकर ले गए हैं.फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 421/2025 धारा 309(6),296,3(5)बी. एन. एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना क्रम की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पर टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा तकनीकि एवं मौखिक साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण 1. मनोज उर्फ अमन बैरागी पिता स्व. ईश्वरदास बैरागी उम्र 22 साल निवासी श्यामपुर रोड राम मंदिर के पास गल्ला मण्डी सीहोर 2. मुकेश बैरागी पिता

बाबूदास बैरागी उम्र 35 साल निवासी श्यामपुर रोड राम मंदिर के पास गल्ला मण्डी सीहोर को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उक्त आरोपीगणो से बस ड्रायवर से लूटी गई राशि घटना में प्रयुक्ट बगैर नम्बर प्लेट के एक्टिवा वाहन, बस की चाबी को जप्त किया गया आरोपीगणो को बापर्दा न्यायालय पेश कर दिनांक 03.06.25 तक का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है प्रकरण में फरार आरोपी प्रीतम मेवाडा निवासी जमोनिया थाना मण्डी सीहोर की तलाश की जा रही है। उक्त आरोपीगणो की गिरफ्तारी में थाना कोतवाली सीहोर के निरीक्षक रविन्द यादव सउनि हिरेश सोनी , प्रआर 33 पंकज यादव , प्रआर 554 कपिल सिंह , प्रआर 85 उग्रसेन गौतम आर .168 विष्णु भगवान . आर 123 विक्रम जाट , आर 797 विवेक दाँगी , आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हर साल की तरह इस साल भी माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ एसआर गट्टानी ने भगवान शंकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। महोत्सव के शुभारंभ वाले दिन माहेश्वरी समाज सीहोर द्वारा रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परिक्षण सिविल लगाया गया रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने अपने संबोधन में माहेश्वरी समाज के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की महेश्वरी समाज एक प्रगतिशील समाज है समाज द्वारा समय-समय पर जन जागृति एवं स्वास्थ्य के प्रति अनेक प्रकार के कार्य किए जाते हैं इसके लिए समाज बधाई का पात्र हैं

विधायक श्री राय ने महेश्वरी भवन की छत पर टीन शेड निर्माण की घोषणा की प्रारंभ में माहेश्वरी समाज अध्यक्ष योगेश राठी माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आभा कासट जिला अध्यक्ष पंकज झंबर महिला मंडल जिला अध्यक्ष रजनी बाहेती मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर दोपहर में माहेश्वरी समाज द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगाया गया इस शहर में नगर के चिकित्सक डॉक्टर बीके चतुर्वेदी, डॉक्टर गगन नामदेव डॉक्टर गौरव ताम्रकार, डॉ प्रभात जैन ने अपनी सेवाएं प्रदान की साथ प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद आशीष गहलोत भी उपस्थित थे श्री राठौर ने माहेश्वरी समाज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि समाज ऐसे आयोजन का निश्चित रूप से

मानवता की सेवा के कार्य कर रहा है अतिथि श्री राठौर ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत योगेश राठी श्रीमती आभा कासट, कमल झंवर महेश महेश्वरी डॉ सुरेश झंवर अभिषेक कासट सुरेश साबू राकेश मोहत ने किया रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी। रक्तदान शिविर में पंकज झंवर आभा कासट नवीन सोनी साकेत कासट पर्व साबू प्रियांश साबू पार्थ साबू विपुल चांडक नंदन चांडक यश चांडक निमिष चांडक शुभम चांडक गोविंद चांडक संयोग राठी सौरभ राठी राजेश राठी तृप्ति राठी अक्षत कासट श्रुति मंत्री मेघा झंवर अमोल सारडा, नटवर सोडाणी कालिंदी बिहानी, जगदीश, शरद अग्रवाल, रोहित साबू अंकित बांगड़, पंकज तोषनीवाल, राहुल एवं अन्य साथियों ने रक्तदान किया।