

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बागेश्वर धाम पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा निकाली जा रही हिंदू सनातन यात्रा में सम्मिलित हुए। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट 80 करोड़ हिंदुओं को जोड़ने वाली बागेश्वर धाम के संत श्री श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक निकलने वाली हिंदू सनातन यात्रा में सम्मिलित हुए आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से लेकर वृंदावन तक निकलने वाली इस यात्रा में लगातार तीन दिनों से वहां यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था में

सम्मिलित हुए वही पंडित जी का भव्य स्वागत कालू भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक राज्यों से भक्तगण माता बहने यात्रा में सम्मिलित रहे कालू भट्ट ने कहा कि इस यात्रा में दूर-दूर अन्य राज्यों से भक्त गण पधारे और लगातार 10 दिनों से यात्रा में साथ चल रहे हैं हमने यहां से संकल्प लिया है की 80 करोड़ हिंदुओं को जागृत करना कोई जाति नहीं कोई धर्म नहीं हमारा उद्देश्य रहेगा जात-पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई। पूरे देश में हमको इस नारे को फैलाना है और हिंदू भाइयों को एकजुट करना है कोई जाति नहीं कोई पथ नहीं सिर्फ हिंदू।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बाबा बागेश्वर सरकार द्वारा निकाली गई हिन्दू सनातन जागो पैदल यात्रा में लाखों भक्तों ने भाग लेकर अपना कर्तव्य निभाया है जिसमे हिन्दू उत्सव समिति आष्टा नगर के अध्यक्ष भाजपा के युवा नेता कालू भट्ट ने भी पद यात्रा में भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया। वही आष्टा नगर के रामलीला ड्रेस के मशहूर साफा स्पेशलिस्ट संयम जैन द्वारा तैयार की स्पेशल भगवा बनारसी पगड़ी कालू भट्ट द्वारा बाबा बागेश्वर सरकार को पहना कर उनका बहुमान किया तथा अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसकी समूचे अंचल में चर्चा हो रही है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विवरण- दिनांक 18/11/2025 को करीबन 10 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिदगाँव मौजी मेें एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया और रोड किनारे स्थित खाद वितरण की दुकान (सोसायटी) मेें घुस गया और ट्राली पलटने से करीबन 5-6 मोटर साइकिल उसके नीचे दब गई है और रोड पर भीड़भाड़ हो गई है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना भैरुंदा पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा जहाँ मेन रोङ के पास खाद सोसायटी के कमरे के केबिन मे एक नीले रंग का सोनालिका DI47 ट्रेक्टर ट्राली जो रेत से भरी थी व पलटी हुई थी

जिससे सोसायटी का केबिन व कुछ मोटरसाइकल क्षतिग्रस्त हो गई थी। जहाँ आसपास से लोग एकत्रित हो गये थेl पुलिस द्वारा मौके से ट्रेक्टर ट्राली व रेत को हटाकर आवागमन को सुचारु रुप से चालू कराया गया।
मौके पर ही सोसायटी प्रभारी श्री अशोक मीना की रिपोर्ट पर नीले रंग का सोनालिका DI47 ट्रेक्टर के चालक के विरुद्ध धारा 281,324(4) बीएनएस 184 एमवी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना स्थल से उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर ट्रेक्टर चालक आरोपी शुभम पिता देवलाल गौंङ उम्र 20 साल निवासी ग्राम आम्बाकदीम को अभिरक्षा मे लिया गया।

उक्त जप्तशुदा ट्रेक्टर ट्राली को थाना सुरक्षार्थ रखा गया एंव आरोपी शुभम नशे के हालत मे प्रतीत होने से आरोपी का मेडीकल परीक्षण कराया गया जिसके सम्बंध मेें धारा 185 एमवी एक्ट का इजाफा किया गया एवं ट्राली से भरी रेत की रॉयल्टी और अन्य कार्यवाही के सम्बंध मेें खनिज विभाग को पत्राचार किया गया। आरोपी से पूछताछ और अन्य विवेचना कार्यवाही जारी है। ग्रामीणजनों द्वारा गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग रखी थी जिसके संबंध में मौके पर उपस्थित तहसीलदार भेरुंदा द्वारा संबंधित विभाग को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया हैl


