सतीश सोनानिया बने खाती समाज के जिलाध्यक्ष

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के केन्द्रिय मार्गदर्शक मंडल व केन्द्रिय कार्य समिति की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया सर द्वारा जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष के पद पर समाजसेवी सतीश सोनानिया बाऊजी मुगली के नाम की घोषणा की। सतीश सोनानिया जो कि वरिष्ठ समाज सेवी देवकरणसिंह बाऊजी पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी आष्टा के सुपुत्र है। वही सोनानिया खाती समाज युवा संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष, ग्राम मुगली के पूर्व सरपचं एवं वर्तमान में जनपद सदस्य है। आप निरंतर समाज के प्रति

अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते आ रहे है, वही समाज के अलावा भी अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो में भी इनका महत्वर्पूण योगदान रहता है। आपका सभी वर्गो के लोगो के लिए जहां जैसी आवश्यकता पडती है वह तत्परता से अपनी भूमिका निभाते है। इनकी नियुक्ति पर समाज के एवं अन्य सभी समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं युवासाथीयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी इस नियुक्ति पर शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं समाज के वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। वहीं सतीश सोनानिया द्वारा अपनी इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज के सभी वरिष्ठजनों व अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के समस्त पदाधिकारियों एव स्वजनों का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के तहत जिलेभर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। जिले में 07 नवंबर को आयोजित शिविरों में शून्य से एक वर्ष की आयु के 360 बच्चों तथा एक वर्ष से अधिक आयु के 156 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 56 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत शिविर लगाकर बच्चों के टीकाकरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top