

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्था माॅडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में आज दिनांक 08/09/2025 को शिक्षक दिवस का कायर्क्रम बड़े ही हषोर्ल्लास के साथ मनाया गया। सवर्प्रथम माॅ सरस्वती का पूजन किया गया तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया। कायर्क्रम में संचालक मंडल के सदस्यो एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया। संस्था के मार्ग दर्शक श्री शंकर लाल परमार द्वारा छात्र/छात्राओं को अपने संबोधन मे कहा गया। की शिक्षक ज्ञान का भंडार होते है जो अपने ज्ञान रूपी भंडार से बच्चो का उज्जवल भविष्य और विकास कराते है।

एवं आज के युग मे जहाॅ शिक्षक निःस्वार्थ होकर अपना कायर् निवार्ह कर रहे है। व इस लिये षिक्षक के उज्जवल भविष्य और उनकी उन्नती को अगर हर मंच पर सम्मानित किया जाये तो देश की उन्नती मे भागिदार होगे। व समस्त छात्र/छात्राओं को अपने माता-पिता और गुरू की आज्ञा का पालन करने की सलाह दी गई। शिक्षक की तुलना कुम्हार से की गई है। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी के बतर्न बनाने के लिये बतर्न के अंदर से हाथ का सहारा लगाता है तो वही दूसरी ओर बाहर से उसे ठोकता भी है, उसी से एक सही अकृति उभर कर तैयार होती है। ठीक उसी प्रकार छात्र को शिक्षक भी डाट और मार के साथ उसे सहारा देकर छात्र के भविष्य का निमार्ण करते है।

संस्था के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन मे कहा की अध्यापक एक दीपक की तरह होते है, जो ज्ञान रूपी प्रकाश से बच्चो का अंधकार को उनके उज्जवल भविष्य को निखारते है। उक्त कायर्क्रम में उन्होने बच्चों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया तथा बताया की हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ. सवर्पल्ली राधा कृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे क्यों मनाते है, क्योंकि वो जानते है कि शिक्षक राष्ट्र का निमार्ता होता है वो चाहे जिस प्रकार छात्र/छात्राओं को ढाल सकता है। कायर्क्रम का संचालन श्रृष्टि परमार व रोनक मेवाड़ा के द्वारा किया गया।

रंगारंग कायर्क्रम की प्रस्तुति पर संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवा, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, पूजा ठाकुर सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि।


