

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हिंदू मान्यताओं के अनुसार श्रावण माह के पवित्र महीने के चलते जहां देशभर में श्रद्धालु शिव आराधना में विलीन है।वहीं देश भर के वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का झूला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के गंज स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में चल रहे झूला महोत्सव के तहत शुक्रवार को श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल ने भगवान वैकुंठनाथ का विभिन्न अलंकारों से मनमोहक श्रृंगार कर आकर्षक झूला सजाया और पूजा अर्चना की।भजनों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध-

मन्दिर में झूला महोत्सव में श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल सहित अन्य महिलाओं ने सावन का महिना घटाएं घनघोर, झूले राधा नन्द किशोर, झूला झूले रे बनवारी आई सावन की रिमछिम, हाय हाय भांग तुम्हारी में घोटत घोटत हारी,संज मत श्याम नगर लग जायेगी,तेरा किसने किया श्रृंगार, सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। झूला महोत्सव में आयोजित भजनों पर महिलाओ ने जमकर नृत्य किया। समस्त महिलाओ ने भगवान ठाकुर जी महाराज को झूला झुलाकर व धोक लगाकर आशीर्वाद लिया तथा खुशहाली की कामना की।आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ड्रेस कोड में पहुंची महिलाएं- झूला उत्सव कार्यक्रम में सभी महिलाए हरे परिधान व अलंकारों में सजी हुई थी महिलाओं ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का नैवेद्य श्रीकृष्ण को अर्पण किया।साथ ही भगवान का श्रृंगार भी हरे अलंकारों से कर श्रावण की समृद्धिकारी हरितमा प्रकृति को नमन किया। श्रावण में झूला झूले थे बालगोपाल- पं महेंद्र पाठक ने बताया की भगवान श्री कृष्ण ने बाल्यकाल में सुमधुर आनंद पद दिव्य बाल लीलाएं की है। जिसमें एक झूला महोत्सव का विशेष महत्व है। भगवान श्रीकृष्ण के बालगोपाल स्वरूप श्रावण मास में झूले पर झूले थे। इसलिए यह महोत्सव श्रवण मास में मनाया जाता है। श्रावण मास में बाल गोपाल के झूले झूलते हुए स्वरूप के जो दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में श्रावण मास के महा में पूरा नगर आस्थामय बन चुका है बाबा भोलेनाथ के भक्तगण अलग अलग प्रकार से बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं पैदल कावड़ यात्रा करकर भोलेनाथ का जल अभीषेक कर आराधना कर रहे हैं इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी शास्त्री स्कूल के प्रचार्य प्रेम नारायण शर्मा एवं हरि नारायण शर्मा अपनी वरिष्ठ टीम के साथ श्रावण मास में

प्रमुख ज्योतिर्लिंग उज्जैन बाबा महाकाल, पावागढ़ कालिका देवी, द्वारकापुरी गुजरात, द्वारकाधीश, नागेश्वर महादेव, भगवान रण छोड़ के दर्शन कर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन के बाद आष्टा प्राचीन शंकर मंदिर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद सकल हिंदू समाज कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने निवास कार्यालय पर शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक दामोदर शर्मा, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक संतोष शर्मा,

प्रेम नारायण शर्मा प्राचार्य, हरिनारायण शर्मा, आदि ने अपनी सहपत्नी एवं परिवार के साथ धार्मिक मंगलमय सफलतापूर्वक यात्रा की एवं भगवान से अपने प्रदेश नगर में सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा के लिए कामना की। इस अवसर पर शुभम कुशवाह, लखन सेन, मनोज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, प्रतीक माहडीक आदि उपस्थित रहे। कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आईईएस पब्लिक स्कूल के छात्रो ने इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में अपना परचम लहराया। ताइक्वांडो टूर्नामेंट में आईईएस पब्लिक स्कूल सहित प्रदेश के कई स्कूल के छात्रो ने हिस्सा लिया एवं अपने जौहर दिखाये जिनमे आईईएस पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 1 ब्रान्ज़ मेडल प्राप्त किए। आईईएस पब्लिक स्कूल से स्वर्ण पदक विजेता में अंश मेवाड़ा, दिव्या जोशी, उज़ेर खान, रजत पदक में अभिनव कुमार,

उदित तोषनीवाल, पार्थ पांडे, भारत मालवीय, प्रबल प्रताप सिंह, तनिष्क भाटी वही कांस्य पदक विजेता विराट जाट ने पदक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डाइरेक्टर प्रोफ मनीषा कव्थेकर ने छात्रो को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिन्होंने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल को गौरान्वित किया साथ ही बताया के छात्रो को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स में भी स्पेशल ट्रेनर द्वारा नियमित रूप से ट्रानिंग दी जाती है यह अविश्वसनीय उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जुझारूपन का प्रमाण है।


