एंजल्स पब्लिक स्कूल परिवार ने संस्था की स्पोर्ट्स टीचर मधु मेवाड़ा का किया सम्मान

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- एंजल्स पब्लिक स्कूल आष्टा में विद्यालय परिवार द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में एंजल्स पब्लिक स्कूल आष्टा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी मधु मेवाडा (sports teacher) का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। संस्था द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की शिक्षा का मधु मेवाड़ा ने कठिन परिश्रम के साथ अग्निवीर GD(women military police) परिक्षा में

पूरे भोपाल संभाग में प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। उनके इस प्रयास पर आज हमारे विद्यालय में उनका सम्मान हमारे डायरेक्टर सर, प्रिंसिपल सर, प्रिंसिपल मेडम तथा वायस प्रिंसिपल सर के द्वारा उन्हें उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। तथा इस खुशी के अवसर पर मधु मेडम को बधाई देते हुए डायरेक्टर सर तथा प्रिंसिपल सर ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। और मधु मेडम ने भी अपने कठिन परिश्रम को बच्चो के साथ साझा किया।

*मेंष:-* आज अपने सपनो को साकररूप देने का समय है।अधूरे कार्य पुरे करने के लिये रणनीति बन सकती है।मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगी।ईष्टदेव आराधना उत्तम है।
उपाय:-पांच बेलपत्र माता पार्वती को अर्पण करें
*वृष:-* आज लाभ कम व्यय अधिक होने से मन खिन्न होगा।नौकरीं पेसा लोगो की उच्चाधिकारियों से तक़रार हो सकती है,जो चिंता का कारण बनेगी।छोटे आरोपों से आज गुजरना पड़ सकता है।
उपाय:-ब्राह्मण को दूध का दान करें

*मिथुन:-* आज रुके कार्य सिद्ध होंगे।धार्मिक कार्यो में रुचि अधिक रहेगी।भाई बन्धुओ से मेलजोल बढेगा,पर व्यय अधिक रहेंगे।काम का विस्तार हो सकता है।
उपाय:-तीन रुद्राक्ष भगवान शिव को अर्पण करें
*कर्क:-** आज सामाजिक सेवा में आपका योगदान अतुलनीय रहेगा।कार्यक्षेत्र में उन्नति बनेगी।निजी सम्पत्ति में वृद्धि सम्भव है।अल्प अवधि निवेश फायदेमंद रहेगा।
उपाय:-सफेद मोती श्री कृष्ण को अर्पण करें

*सिंह:-* आज धार्मिक रुचि का विस्तार होने से संपर्क सूत्र बढ़ेंगे।संतानपक्ष से सहयोग मनचाहा रहेगा।रचनात्मक कार्यो के प्रति रुचि अधिक रहेगी।यात्र का सुखद योग बनता दिख रहा है।
उपाय:-मित्रों को मिष्ठान खिलाएं
*कन्या:-* आज व्यापार में रुकावट व लाभ की कमी हो सकती है।नौकरीं में चिंताओं का समय रहेगा।परिवारिक सुख में कमी हो सकती है।उधार धन मिल सकता है।
उपाय:-हरी सब्जियां गौ माताको खिलाएं

*तुला:-* आज आपको अपना मनचाहा कार्य करने का अवसर मिलेगा।धन संचय होगा तथा रुका धन वापस मिलेगा।पैसे कमाने के अन्य रास्ते भी सामने दिखाई देंगे।संक्रमण से सावधान रहें।
उपाय:-भैरव मंदिर में लाल ध्वजा लगाएं
*वृश्चिक:-* आज घर मे सुख शांति का माहौल रहेगा।निवेश फायदेमंद रहेगा।शिक्षा क्षेत्र में सुखद परिणाम मिलेंगे।आपके साथी आपकी भवनाओं का सम्मान करेंगे।
उपाय:-भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में स्वास्तिक बनाएं

*धनु:-* आज का दिन रोमांच से परिपूर्ण रहेगा।नित नये अनुभवों से परिचित होने का मौका मिलेगा।कुछ समस्याओं का अंत होगा साथ ही नवीन चुनोतियों से सामना भी करना पड़ेगा।गौ सेवा करे लाभ होगा।
उपाय:-देव मंदिर में साफ सफाई का सेवा कार्य करे
*मकर:-* आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे,वे आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचेंगे।अचानक यात्रा तथा पारिवारिक कलह से मानसिक शारिरिक हानि हो सकती है।आज सूर्य आराधना श्रेष्ठ रहेगी।
उपाय:-पीपल के पत्ते पर ॐ लिखकर जल में प्रवाहित करें

*कुम्भ:-* आज ननिहाल से शुभ समाचार मिलेगा व्यापारिक स्तिथि मजबूत रहेगी।शत्रुजनित लोकापवाद से सावधान रहें।चलते कार्यो में लाभ मिलेगा।भाग्यफल श्रेष्ठ है।
उपाय:-श्री राम मंदिर में चांदी क्या चंद्र अर्पण करें
*मीन:-* आज पराक्रम और पुरुषार्थ से आप अटके कार्य पूर्ण करेंगे।शुभ कार्यो में धन का व्यय होगा।छोटे भाइयों का अपेक्षित सहयोग मिलेगा।लम्बी दूरी की यात्रा टाल दे।मन शांत रखे।
उपाय:-गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top