

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- एसआईआर को ले कर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सिद्दीकगंज मंडल के सभी 40 बूथों के बीएलए 2 की ग्राम सिद्दीकगंज में बैठक ली एवं घर घर पहुच कर मतदाताओं से गणना पत्रक भरने के लिये मतदाताओं से संपर्क कर सहयोग करने को कहा । सिद्दीकगंज मंडल की बैठक मे मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया,महेंद्र ठाकुर,वीरेन्द्र सिंह जसमत,राजेंद्र धारवा,धर्मेन्द्र मालवीय,नारायणसिंह ठाकुर,महेन्द्र काजले एवं समस्त बूथ अध्यक्ष गण,

भाजपा नेता, कार्यकर्ता गण,बीएलए 2
आदि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे । बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सिद्दीकगंज मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 40 मतदान केंद्रों के बीएलए 2 को कहा कि मतदाता सूची का जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है उसे हम सभी को गम्भीरता से लेना है ।इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को रोजाना 4 दिसम्बर तक कुछ समय निकालकर अपने बूथ पर जाना होगा । भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिद्दीकगंज मंडल के सभी 40 मतदान केंद्रों के बीएलए 2 नियुक्त किये गये है ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता को एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न होने पाए। जो पात्र है उनके नाम जुड़े,जो अपात्र है,यहा नही रहते है उनके नाम ना जुड़े ।
सभी कार्यकर्ता ग्राम ग्राम जा कर एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें।
हमें जनता को यह बताना होगा कि एसआईआर किसी भी मतदाता का नाम काटने के लिए नहीं है। एसआईआर सिर्फ मतदाता सूची के सटीक शुद्धिकरण के लिए

चलाया जाने वाला अभियान है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाएं। जो बीएलओ नियुक्त किये वे कार्य मे कोई लापरवाही तो नही कर रहे है । सिद्दीकगंज मंडल की बैठक में बीएलए 2,मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।आज मेसर्स इंडियन गामी गैस एजेंसी सिद्धीगंज पर आयोजित कार्यक्रम में उज्जवला योजना कें हितग्राहीयो को गैस सिलेंडर वितरित किए। इस अवसर पर विकास बजाज द्वारा विधायक का स्वागत किया गया ।




