

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आप सभी ने मेरी चिंता चुनाव में की, अब आप सभी की चिंता और ग्राम के विकास की चिंता में करूंगा-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, सामरदा में विधायक ने सी.सी. रोड़ का किया भूमिपूजन एवं 5 लाख की लागत से बने टीन शेड का किया लोकार्पण, विकास कार्य के लिये 5 लाख की घोषणा की, यज्ञ में हुए शामिल। आष्टा । जब चुनाव हुए तब आप सब ने मुझे विजय बनाने के लिये भरपूर मेहनत कर चिंता की ओर आप सब ने मुझे विधायक बनाया । आप सब ने अपना कार्य कर दिया अब आप सबकी चिंता करना,

ग्राम के विकास की जिम्मेदारी आप अब मुझ पर छोड़ दे उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज ग्राम सामरदा में सीसी रोड के भूमिपूजन एवं 5 लाख की लागत से बने टीन शेड के लोकार्पण अवसर पर माँ ईलाही माता के दरबार मे आयोजित यज्ञ में शामिल ग्रामीण जनों,माताओं बहनों को संबोधित करते हुए कहे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की पवित्र धरती को,जहां आज यज्ञ हो रहा है,भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है ऐसी पूज्य धरा को नमन करता हु एवं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि ग्राम के विकास में कोई कमी नही रखूंगा ।माता रानी के दरबार मे

सच्चे दिल से जो मांग करते है वो मनोकामना पूरी होती है । में आप सब की सुख,शांति,समृद्दि,धन धान्य की वर्षा हो इसकी कामना करता हु । माताजी के इस प्रांगण को ओर अच्छा,सुंदर बनाने के प्रयास करूंगा। इस ग्राम को पीएम आवास योजना में नये 41 आवास स्वीकृत किये है,ओर जो भी होंगे उनेह भी स्वीकृति दी जायेगी। आपके साथ आपका भाई,बेटा,साथी हरदम आपकी सेवा के लिये तैयार है ।विधायक ने विकास हेतु 5 लाख की राशि देने की भी घोषणा की ।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुशीला ओमप्रकाश पटेल,कोठरी मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपेश पटेल सहित सभी वरिष्ठ नेतागण, समस्त युवासाथी, सम्मानित कार्यकर्तागण एवं समस्त ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह आज, सामूहिक विवाह समारोह में 600 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह एवं निकाह, मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री का समारोह में शामिल होना प्रस्तावित, मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री 195 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की देंगे सौगात, पिपलानी और आसपास के गावों में उत्सव का वातावरण,कलेक्टर श्री बालागुरू के ने समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह 10 मई को आयोजित होने जा रहा है। पिपलानी में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है। इस विवाह समारोह में जिले की 614 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान बुधनी एवं भैरूंदा जनपद के 195 करोड़ 65 लाख रूपये से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लाकार्पण भी करेंगे।

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने समारोह की तैयारियों का लिया जायजा- कलेक्टर श्री बालागुरू के. एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने पिपलानी में कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गमन, पेयजल, बैरिकेडिंग, पार्किंग, यातायात, भोजन, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें।

इन विकास कार्यों का करेंगें लोकार्पण- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान पिपलानी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह के अवसर पर 165.85 लाख रूपये लागत के बुधनी में 02 नग एफ टाइप तथा एक नग जी टाइप आवासीय भवनों, भैरूंदा में 1879.29 लाख रूपये लागत के आईटीआई में नवीन आठ ट्रेड के नवीन भवन तथा वर्कशाप, चकल्दी में 48.02 लाख रूपये लागत के शासकीय यूनानी औषधालय नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार वे बुधनी में 491.67 लाख रूपये लागत के विश्राम ग्रह,

शाहगंज के 159.23 लाख रूपये लागत के पशु चिकित्सालय भवन, बोरी में 7750.20 लाख रूपये लागत के 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, पिपलानी में 184.00 लाख रूपये लागत के पीएचसी, बंसतपुर से गाडरीपुरा तक 727.00 लाख रूपये लागत से निर्मित नवीन सड़क एवं 850.00 लाख रूपये लागत से निर्मित ग्राम पिपलानी से खजूरपानी की नवीन सड़क, 455.27 लाख रूपये लागत के ग्राम जजाना से बाबरी मार्ग पर पुल, सीहोर में अन्नपूर्णा मंदिर से मिडिल स्कूल मार्ग पर 420.03 लाख रूपये लागत से निर्मित सीप नदी पर पुल का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही वे ग्राम मंडी में 403.00 रूपये लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम रानीपुरा में 400.00 लाख रूपये लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम छीपानेर (राम मंदिर) में 1441.00 लाख रूपये लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम छीपानेर (निंबार्क आश्रम) में घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम आंवलीघाट में 50.00 लाख रूपये लागत के सामुदायिक जनसुविधा कार्य, ग्राम बांद्राभान में 100.00 लाख रूपये के सामुदायिक जनसुविधा कार्य तथा ग्राम रामनगर घाट में 50.00 लाख रूपये लागत के सामुदायिक जनसुविधा कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इन विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन- मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ग्राम घोघरा से आमडोचौकी तक की 470.04 लाख रूपये की लागत के नवीन सड़क निमार्ण कार्य, इटावाखुर्द से डोंगलापानी तक 898.89 लाख रूपये लागत के सड़क निर्माण कार्य, ग्राम बसंतपुर में 312.44 लाख रूपये लागत के सड़क निर्माण कार्य, ग्राम सिंगपुर में 313.88 लाख रूपये लागत के सड़क निमार्ण कार्य, गोपालपुर डोबा मार्ग से सोडलबाबा जोड 363.86 लाख रूपये लागत के सड़क निमार्ण कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 123.20 लाख रूपये लागत के कार्य, ग्राम-टिगाली में 1192.00 लाख रूपये लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

पिपलानी और आसपास के गांवों में उत्सव का वातावरण- पिपलानी और आसपास के अनेक गांवों में बड़ी संख्या में बेटियों का विवाह होने के कारण गांवों में उत्सव का वातावरण हैं। पिपलानी गांव के अनेक निवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह को लेकर हम बहुत उत्साहित है और विवाह समारोह में हम बेटियों की धूमधाम से शादी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व ही वर-वधुओं के घरों पर परपंरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस विवाह समारोह की खास बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों को आशिर्वाद देने आ रहे हैं।