6 घंटे से भी कम समय में नाबालिग बालिका को आरोपी के पास से सकुशल दस्तयाब किया गया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- “ऑपरेशन मुस्कान” थाना आष्टा पुलिस की त्वरित कार्यवाही – मात्र 06 घंटे से भी कम समय में नाबालिग बालिका को आरोपी के पास से सकुशल दस्तयाब किया गया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में लापता नाबालिग बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत सभी इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, निरीक्षक श्री गिरीश दुबे के नेतृत्व में थाना आष्टा पुलिस द्वारा त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही की गई। दिनांक 20.05.2025 को फरियादी द्वारा थाना आष्टा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। उक्त सूचना पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 250/25,

धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना आष्टा पुलिस ने मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से बस स्टैंड आष्टा के सामने स्थित पेट्रोल पंप से आरोपी के पास से नाबालिग बालिका को सुरक्षित रूप से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। तत्पश्चात नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निम्न पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा: निरीक्षक गिरीश दुबे, थाना प्रभारी आष्टा
उप निरीक्षक अविनाश भोपले
उप निरीक्षक अनिल डोडियार
सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद माझी
प्रधान आरक्षक 335 मुकेश शर्मा
आरक्षक 126 जितेन्द्र चंदवशी
आरक्षक 400 नरेंद्र सिंह
आरक्षक 526 अमन जाटव
सैनिक 122 कमल परमार

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहीद सैनिकों के परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की ओर से कलेक्टर श्री बालागुरू के. को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा जिले को आवंटित लक्ष्य से अधिक धन राशि एकत्र कर सैनिक कल्याण बोर्ड को दी गई। राज्यपाल की ओर से सूबेदार श्री संजय कुलकर्णी ने कलेक्टर को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन और अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि भारतीय सैनिक युद्घ तथा शांति के समय एक सजग प्रहरी की तरह सेवाएं देते हैं। वे देश को जल, थल तथा वायु में बहुत की कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं तथा अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं। सिविल प्रशासन की दंगे तथा आतंकवाद की स्थिति में सहायता करते हैं। इस तरह सैनिक देश की रक्षा तथा सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सैनिकों और उनके परिजनों का सहयोग करना हमारा दायित्व है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिले की ओर से धनराशि एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभाई गई। उनके प्रयासों से ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला सैनिकों के कल्याण के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित की गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में सीहोर जिले से निर्धारित लक्ष्य पांच लाख 75 हजार 300 रुपए के विरुद्ध पांच लाख 76 हजार 300 रुपए की राशि एकत्र की गई। इस धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के आश्रित परिजनों, विकलांग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक को उपचार, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार एवं अन्य तरह से आर्थिक सहायता के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!