श्री नवरत्न गजानंद मंडल ने वर्ष 2025-26 के अध्यक्ष पद पर सुनील परमार (परमार प्रिंटर्स) को सर्वसम्मति से चुना

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री नवरत्न गजानंद मंडल, अष्टा ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने नए अध्यक्ष की घोषणा करते हुए सुनील परमार (परमार प्रिंटर्स) को सर्वसम्मति से मंडल का अध्यक्ष घोषित किया। मंडल की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे — दलप्रसाद कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह (पूर्व पार्षद), भगीरथ कुशवाह (सेठ), शैलेन्द्र जैन,

विनोद जायसवाल, कैलाश कुशवाह (मामा ), मुकेश पटेल, दिनेश, बल्मुकुंद कुशवाह, मुकेश बड़ला, राजेन्द्र विश्वकर्मा (माइकल), महेन्द्र ठाकुर, विजय टेलर, महेन्द्र सोनी, रवि कुशवाह, राकेश राठौर, बंटी महाडिक, बिल्लू सेन, मोंटू गोरी, राहुल कुशवाह, हिमांशु बड़ा, आनंद, लोकेश, हीरा, निखिल, गोलू, विवेक, ऋषि, राज सहित मंडल के सभी सक्रिय सदस्य। नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि श्री सुनील परमार के नेतृत्व में मंडल सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पिछले 2 वर्ष की सफलता के बाद इस वर्ष भी आईईएस पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन का अयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के टेबल-टेनिस कोर्ट में किया गया जिस्मे फाईनल मुकाबलो के उप्रंत पुरस्कर वितरण समारोह कर कम्पटीशन सफल्ता पुर्वक संपन्न किया गया. सीबीएसई क्लस्टर टेबल-टेनिस टूर्नामेंट मे 14, 17 एवं 19 वर्ष के एज ग्रुप के बॉय्ज़ एवं गर्ल्स के बीच मु$काबले खेले जाएगे।

जिसमे मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल में से 500 से आधिक प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया एवं अपने जौहर दिखाए। आईईएस पब्लिक स्कूल मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन में फाईनल मुकाबलो के विजेता मे अंडर 14गिर्ल्स से जकिया सुल्तान, सानवी सिंघल, दिव्यांशी चतुर्वेदी अंडर 17 गर्ल्स से आरना उपाध्याय, वर्णिका शर्मा, जियाना पाटीदारअंडर 19 गर्ल्स से अद्विका अग्रवाल, देशना बड़ोद, सौम्या जैन वही बॉय्ज़ वर्ग अंडर 14से अद्विका अग्रवाल, देशना बड़ोद, सौम्या जैन अंडर 17 सेरदम गाडा,

ईशान ज़ोप, अंश जायसवाल अंडर 19 सेप्रज्ज्वल यादव, प्रशांत अंजना, यश मनवानी क्रमस: प्रथम, दुतिया एवं थर्ड स्थान पर रहे साथ ही टीम मैच में अंडर 14गिर्ल्स सेशिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर विजेता, अंडर 17 गर्ल्स से एडवांस्ड अकादमी निपनिया रोड इंदौर, अंडर 19 गर्ल्स सेशिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौरविजेता रहा वही बॉय्ज़ वर्ग अंडर 14से टीम मैच में शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, अंडर 17से एडवांस्ड अकादमी निपनिया रोड इंदौर,

अंडर 19 से श्री सत्य साईं विद्या विहार एबी रोड इंदौर विजेता रहे। आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टरस्टेट लेवल टेबल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर सभी विजेता प्रतिभागीयो को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। अंत में प्रोफ (श्रीमती) मनीष कावथेकर, डायरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर ने सभी ऑबसर्वर्स, ऑफिशल्स, अतिथि एवं अभिभावकोंका आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता सम्पन्न की घोषणा की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं मंडी की टीम द्वारा भैरूंदा तहसील के ग्राम श्यामपुर में अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाया जा रहा है लगभग 900 बोरी मूंग जब्त किया गया। भैरूंदा एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि हरदा जिले से अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ट्रक में भरकर व्यापारी का यह मूंग सीहोर जिले में लाया जा रहा था,

जिसे जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी अधिकारियों को जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अवैध रूप से अन्य जिलों तथा जिले व्यापारियों से लाए जाने वाले मूंग को जब्त करने और संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए है इसकी रोकथाम के लिए चेकिंग की कार्यवाही की जाए, ताकि अन्य जिलों तथा जिले के व्यापारियों का मूंग समर्थन मूल्य पर विक्रय न हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top