

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ वंदे मातरम के 150 वर्ष के पुण्य होने के उपलक्ष प्रति पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के स्काउट गाइड द्वार सर्वप्रथम विद्यालय में राष्ट्रीय गीत गायन किया गया प्रार्थना सभा में स्काउट मास्टर आर .सेन गाइड प्रभारी पूजा सेन द्वार स्काउट गाइड की स्थापना के बारे में बताया गया तत्पश्चात आस्टा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर नगर पालिका अध्यक्ष श्री रायसिंह मेवाड़ा आष्टा शहर के थानाप्रभारी महोदय

श्री गिरीश दुबे जी प्रचार्य श्री मेल्विन सीजे पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल आष्टा वी विद्यालय के उप प्रचार्य सिस्टर सुमोल लुकास शिक्षक जोसफ ,बाबू ,समस्त शिक्षकगण को स्काउट एव गाइड द्वार ध्वज स्टिकर लगाकर स्थापना दिवस मनाया जो की श्री राजेश मेवाड़ा एसो .सी भोपाल सम्भाग मार्गदर्शक के दवारा दिसा निर्देश कुमारी पूजा सेन के नेत्रत्व में कार्य किया गया अत: श्री प्रचार्य फादर मेल्विन द्वारा स्काउट गाइड को उत्साह पूर्ण स्थापना दिवस मनाया जाने अग्रसर किया आभार श्री आर.सेन द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वंदेमातरम एकता, त्याग एवं भक्ति की भावना को अभिव्यक्त करता है- रायसिंह मेवाड़ा, वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नपा के सभाकक्ष में हुआ सामूहिक गायन। देश सहित संपूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले समारोहों का उद्घाटन किया था। इसी कड़ी में नगरपालिका सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की

उपस्थिति में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम का सामूहिक गायन किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’, जिसे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने रचा था, ऐसा माना जाता है कि यह 7 नवंबर, 1875 को अक्षय नवमी के दिन यह लिखा गया था। श्री मेवाड़ा ने बताया कि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा इसे संगीतबद्ध किया गया, जिसके बाद यह भारत की सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान का एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया जो एकता, त्याग एवं भक्ति की भावना को अभिव्यक्त करता है। हमारे राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के गायन का प्रताप इतना था कि

इसके गायन मात्र से ही गाने वाले और श्रवण करने वाले में अद्भुत जोश का प्रसार होता है, यही परिणाम रहा कि अंग्रेजों के जुर्म को दूर करने में इस गीत ने युवाओं में जोश का प्रसार हुआ और अंग्रेजों को खेदेड़कर भारत से भगाया और भारत को स्वतंत्र कराया। इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री पीके साहू, अनिल धुर्वे, मनोहर जावरिया, यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, मनीष श्रीवास्तव, आदित्य तलनीकर, गबू सोनी, नारायण सोलंकी, महेन्द्र पोसवाल, मोहम्मद इसरार, संजय शर्मा, आकाश चैहान, कृष्णमोहन जोशी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रदेश सरकार ने एसआईआर मतलब वोटर आईडी वेरिफिकेशन कार्य संपूर्ण प्रदेश में प्रारंभ किया है। उसी के तहत स्थानीय स्तर पर नगरीय निकाय कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी के कर्मचारियों द्वारा वार्ड में घूमकर घर-घर जाकर यह कार्य कर रहे है। आज वार्ड क्रमांक 13 हाथीखाना में एसआईआर के तहत शिविर का आयोजन नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने शिविर के माध्यम से सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वोटर आईडी वेरिफिकेशन कार्य के लिए नगर के सभी वार्डो के लिए बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है

जो आपके घर तक दस्तक देकर आपकी पूरी मदद करेंगे। प्रशासन द्वारा गठित टीम का सहयोग करते हुए उनके कहे अनुसार जानकारी उपलब्ध कराना आवश्यक है, अन्यथा आपका नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा और आप मतदान करने से वंचित रह सकते है। ऐसी स्थिति में इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण जानकारी सही भरकर टीम का सहयोग करें। श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि इस कार्य की तिथि निश्चित है, तिथि बढ़ने का इंतजार नही करें। शिविर के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, सुमित मेहता, आकाश सुराना सहित रहवासीगण मौजूद थे।

