संगम मंदिर के समीप बनेगा घाट, अटल सेतु नदी किनारे होगा पार्क विकसित

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका द्वारा जहां नगर में निर्माण कार्य अनवरत जारी है, वहीं धार्मिक स्थलों को सहेजने और संवारने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपालिका द्वारा परिषद के सहयोग से पार्वती नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्य के तहत नदी के दोनों किनारो पर घाटों का निर्माण करवाया, अब परिषद नदी के दूसरे छोर पर नदी को साफ, स्वच्छ एवं प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे इसके लिए संगम मंदिर के समीप तथा मुक्तिधाम के पास व्यवस्थित घाटों का निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया गया है।

जिसकी कार्ययोजना तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को स्वीकृति हेतु शीघ्र ही प्रेषित की जाना है। इस आशय की जानकारी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने संगम मंदिर, मुक्तिधाम के समीप एवं अटल सेतु स्थित बनने वाले घाटों के निर्माण कार्य के चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करते हुए दी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि संगम मंदिर नगर के अतिप्राचीन मंदिरों में से एक है, यहां प्रतिदिन श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में दर्शनार्थ आते है। मंदिर की दिव्यता और सौंदर्यता को बढ़ाने के उद्देश्य से घाट का निर्माण करवाने का निर्णय परिषद द्वारा सर्वानुमति से लिया गया,

जिस पर नगरपालिका द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है। संगम स्थित घाट का निर्माण होने से तीज-त्यौहारों पर स्नान आदि करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा भी होगी। मुक्तिधाम के समीप बनेगा घाट एवं पाथवे – श्री मेवाड़ा ने आगे यह भी बताया कि मुक्तिधाम के समीप नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से घाट के निर्माण के साथ पाथवे का भी निर्माण कार्य होगा, जिससे आसानी से नागरिकगण अस्थी विसर्जन घाट के माध्यम से नदी में कर सकेंगें।

अटल सेतु नदी किनारे के समीप लगेगी चैपाटी – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि घाटों के साथ-साथ अटल सेतु पुल के समीप नदी के दोनों किनारों पर पिचिंग कार्य होगा, वहीं व्यायायाम, योगा हेतु गार्डन विकसित किया जाएगा। वहीं नागरिकों के मनोरंजन हेतु चैपाटी भी विकसित की जाएगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ मुख्य नगरपालिका विनोदकुमार प्रजापति, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, विजयराज एसोसिएट कंसल्टेंट शाजापुर के जितेन्द्र वर्मा, राजपालसिंह, शैलेन्द्रसिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top