
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा की बढ़ती विशालता स्वरूप अलीपुर में भी दशहरा उत्सव मनाया जाता है इस वर्ष और भव्यता से दशहरा मनाने हेतु सक्रिय समाज सेवी रेवाराम विश्वकर्मा को सर्व समिति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अलीपुर हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोहर श्रीवास्तव, दशहरा उत्सव समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष रेवाराम विश्वकर्मा एवं सम्पूर्ण समिति का पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने साथियों के साथ स्वागत कर दशहरा उत्सव आगामी दो अक्टूबर को पूर्ण भव्यता से मनाने हेतु

पूर्ण सहयोग देने का कहते हुए कहा कि आष्टा की बढ़ती विशालता को दृष्टिगत रख कर सबको मिलजुल कर इस अन्याय के विरुद्ध न्याय की विजय का उत्सव पूर्ण तैयारी के साथ भव्यता से मनाएंगे, इस अवसर पर नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष राजकुमार मालवीय, पारस जैन, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, संतोष मालवीय, जितेंद्र साहू ,वीरेंद्र सिंह परमार एडवोकेट भी उपस्थित रहे, पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने स्वागत सत्कार बेला में कहा कि त्यौहार में आनंद तभी आता है जब सबकी सहभागिता मन से हो।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों के निमित्त तर्पण, दान ,ब्राह्मण भोजन और सत्संग भजन अवश्य करना चाहिए। यह सब करने से हमारे पितृ प्रसन्न होते हैं।चार पदार्थ धर्म, अर्थ कामऔर मोक्ष एक साथ पाना चाहते हो तो माता-पिता की सेवा करो। क्योंकि माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग है। मंदिर की मूर्ति तो हम खरीद कर लाए हैं। पर हमारा शरीर तो स्वयं माता-पिता से बना है। इसलिए जब तक घर में माता-पिता प्रसन्न नहीं होंगे। मंदिर के भगवान भी प्रसन्न नहीं हो सकते। धन्य जन्म जग तीतल तासु। पिता ही प्रमोद चरित्र शुभ जासु ।

मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई अंत नहीं है।उनके आंसू तेजाब का काम करते हैं। जिस घर में मां-बाप हंसते हैं। उसी घर में देवता बसते हैं। इस देश में श्री राम,श्रवण कुमार, पुंडरीक जैसे महान माता-पिता के भक्तों का जन्म हुआ। श्रवण कुमार ने अपने जन्मांध माता-पिता को कंधे पर बिठाकर संपूर्ण तीर्थ की यात्रा पैदल ही करवा दी। उक्त बहुत ही अनुकरणीय प्रवचन खत्री समाज महिला मंडल द्वारा श्री राम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के पंचम दिवस भागवत भूषण संत श्री मिट्ठूपुरा सरकार द्वारा प्रकट किए गए।

आगे कथा में भगवान श्री कृष्ण की समस्त बाल लीलाओ के साथ भक्त प्रहलाद जी का चरित्र, गज और ग्रह की कथा, देवासुर संग्राम, समुद्र मंथन, “भक्त ध्रुव जी का चरित्र, वामन अवतार, महारास, गोवर्धन पूजा की कथा बड़े ही भावपूर्वक सुनाई । आज भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी जी का विवाह संपन्न होगा। इस अवसर पर डॉ मीना सिंगी , मनोज वर्मा, मोहन राठौर, सूरज यादव, गणेश नामदेव, चंदू खत्री, मुकेश नामदेव, विक्रम सिंह ठाकुर,रघुनंदन शर्मा, हिम्मत सिंह हरनावदा सहित विशाल संख्या में भक्तगण पधारे कथा का रसपान किया।


