

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- माँ पार्वती धाम गौशाला में पहली बार हुआ गौमाताओं को 56 भोग अर्पण करने का आयोजन… होटल व्यापारी संघ के संस्थापक अशोक रुनवाल “शीतल” की 5 वी पुण्यतिथि पर जैन परिवार ने गौशाला में गौमाता की पूजन कर गौमाताओं को खिलाया छप्पन भोग। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हुए शामिल,अशोक जैन को अर्पित की श्रद्धांजलि,शीतल परिवार ने 11 सौ रुपये किये दान। आष्टा नगर के वरिष्ठ होटल व्यापारी,होटल व्यापारी संघ के संस्थापक एवं समाजसेवी स्वर्गीय

अशोक जैन “शीतल” की पांचवीं पुण्यतिथि पर रुनवाल परिवार द्वारा मां पार्वती धाम गौशाला में गौ माता के लिए पहली बार 56 भोग का आयोजन कर गौमाता का पूजन किया गया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने इस अवसर पर स्वर्गीय अशोक जैन शीतल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अशोक जैन के कार्यो,समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा की गई समाज सेवा को याद किया । इस अवसर पर शीतल परिवार की

श्रीमति स्नेहलता रुनवाल,सौरभ जैन,श्रीमति साक्षी रुनवाल ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना विनीत सिंगी की उपस्तिथि में सभी ने गौमाता का पूजन कर आरती की एवं गौशाला में सभी गोवंश को 56 प्रकार की सामग्री का भोज करा कर हरा चारा खिलाया । इस अवसर पर विशाल चौरसिया, मोहित सोनी, लोकेंद्र बनवट, निर्मल रांका,सुशील संचेती विनीत सिंगी,दिनेश सोनी, संजय सिंगी,दिलीप वशिष्ठ,पत्रकार किरण रांका, नरेंद्र कुशवाह, संजय सुराणा, उत्थान धारवा ,महेंद्र विश्वकर्मा , कुलदीप बनवट ,रजत देशलहरा ,अमन सिंघवी ,

श्रीमति रेखा सिंगी,श्रीमति चित्रा वशिष्ठ,श्रीमति शिवानी सिंगी,सुमित रांका ,महिम देशलहरा , अर्जुन सोनी , गोविंद पंवार, राहुल रांका, भारत देशलहरा,जैकी रोघाणी आदि साथियों,मित्रों,व्यापारियों ने स्वर्गीय अशोक रूनवाल शीतल को विनम्र अर्पित की । इस अवसर पर स्वर्गीय अशोक जैन शीतल की स्मृति में शीतल परिवार की ओर से श्रीमति स्नेहलता रुनवाल के गौशाला को 11 सौ रुपये गौमाताओं की सेवा,चारा पानी की व्यवस्था के लिये भेंट किये। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन लोकेंद्र वनबट ने एवं आभार सौरभ जैन शीतल ने व्यक्त किया ।


