किला जैन मंदिर के दर्शन कर आज धन्य हुआ, किला मंदिर के बड़े बाबा अद्वितिय है- एडिशनल कलेक्टर देवास श्री संजीव जैन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री संजीव जैन एडिशनल कलेक्टर देवास ने आष्टा नगर के दिगम्बर जैन दिव्योदय जैन तीर्थ पर आकर जिन मन्दिर के दर्शन किये व विराजमान पूज्य मुनि श्री सजग सागर जी महाराज व सानंद सागर जी महाराज के दर्शन का लाभ लिया साथ मे आष्टा तहसीलदार श्री रामलाल पगारे भी उपस्थित रहे संजीव जी पूज्य मुनि श्री के अमृत वचनों से लाभान्वित हुए व आशीष ग्रहण किया किला मंदिर के दर्शन कर बड़े बाबा की मनोहारी प्रतिमा के विषय मे उन्होंने बताया की ऐसी आलौकिक प्रतिमा सम्पूर्ण भारत मे नही है प्रतिमा की कला कृति तीसरी शताब्दी की बताई

यह प्रतिमा अद्वितीय है आज में इनके दर्शन कर धन्य हुआ। इस अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा उनका शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया तथा आगामी 2 नवम्बर रविवार को आयोजित होने जा रहे मुनि श्री के पिक्षिका परिवर्तन समारोह हेतु उन्हें समिति द्वारा निवेदन किया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकारते हुए आने की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर समाज के संरक्षक श्री पवन जैन धनरूपमल जैन मुकेश बड़जात्या महामन्त्री कैलाश जैन चित्रलोक हेमन्त जैन डॉ जैनपाल जैन निर्मल जैन शरद जैन ऋषभ जैन नेमीचंद जैन पवन जैन संजय जैन सुरज आदि लोग उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दुखी परिवार से मिल कर चर्चा की एवं शासन-प्रशासन स्तर पर दुखी परिवार की हर सम्भव सहायता का दिया भरोसा, विधायक ने मौके से कलेक्टर से चर्चा कर पीड़ित परिवार की स्तिथि से कराया अवगत। दो दिन पूर्व आष्टा तहसील के ग्राम कचनारिया में उल्टी दस्त से बीमार हुए दो मासूम बच्चों की मौत की दुख भरी खबर के बाद आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर दुखी और पीड़ित परिवार से मिलने उनके दुख में शामिल होने ग्राम कचनारिया पहुचे एवं दुखी परिजनों को सांत्वना देते हुए,दोनों मासूम बच्चों के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आज दोपहर में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर कचनारिया पहुचे एवं पीड़ित दुखी परिवार के दुख में उनके निवास पर पहुच कर शामिल हुए । परिजनों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली एवं मौके से ही कलेक्टर सीहोर से चर्चा कर जो घटना घटी,दोनों बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद प्रशासन-शासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को मिले,को लेकर चर्चा की । मौके पर पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को राशन के रूप में गेंहू चावल आदि की व्यवस्था कराई गई । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने पीड़ित परिवार से कहा की आपके ऊपर जो ये दुख का पहाड़ टूटा है उस दुख में में हर तरह से आपके साथ हु ।

मुझसे एवं शासन प्रशासन स्तर पर जितनी भी ज्यादा से ज्यादा सहायता हो सकती है में कराऊँगा । विधायक ने एक ओर बेटी जिसका भोपाल में इलाज चल रहा है उसके स्वास्थ की भी स्वास्थ विभाग से जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि बेटी के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की ग्राम कचनारिया के अखलेश मालवीय के दोनों बच्चों आंशिका एवं वंश की मृत्यु से में दुखी हूं,आज ग्राम कचनारिया पहुच कर दुखी परिवार से मिला एवं दोनों बच्चों के दुखद निधन पर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर ग्राम के प्रेम मेवाडा,कुमेरसिंह,रमेश सेठ,डॉ डोहर कोठरी आदि भी उपस्तिथ थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top