विदाई कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये 06 शासकीय सेवकों को दी विदाई

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– जिले में पुलिस विभाग से 06 शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे सम्मानित किया जाकर विदाई दी गई । इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ➡️एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने माला पहनाकर सेवानिवृत्त हुये शासकीय सेवकों को शाल, श्रीफल, उपहार, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, एवं प्रमाण पत्र दिये गये ।

➡️सभी के अनुभवों को जाना एवं परिवार की जानकारी ली तथा सभी को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वास्थ्य रहने हेतु शुभकामनायें एवं बधाई दी। ✅इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत सहित सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के परिजन तथा कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे। 📍 *सेवानिवृत्त हुये शासकीय सेवको का विवरण- 1- *श्री शंभू सिंह‍ राजपूत* दिनांक 11.12.1982 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में जिला विदिशा में नियुक्त हुये थे ।

कार्यवाहक उनि. के पद पर कार्यरत होकर डीपीओ सीहोर शिकायत शाखा से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 42 वर्ष 06 माह 19 दिवस रहा हैं ।
2- श्री जयभान सिंह रधुुवंशी दिनांक 01.03.1984 को सउनि.(अ) के पद पर पुलिस विभाग में जिला सीहोर नियुक्त हुये थे । कार्यवाहक उनि.(अ) के पद पर कार्यरत होकर डीपीओ सीहोर से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 41 वर्ष 04 माह रहा हैं । 3- श्री नारायण सिंह मीणा दिनांक 10.11.1990 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में जिला सीहोर में नियुक्त हुये थे ।

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत होकर थाना अहमदपुर से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 34 वर्ष 07 माह 21 दिवस रहा हैं ।
4- श्री रामनारायण धुर्वे दिनांक 10.06.1994 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में जिला रायसेन में नियुक्त हुये थे । कार्यवाहक सउनि. के पद पर कार्यरत होकर थाना इछावर से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 30 वर्ष 11 माह रहा हैं । 5- श्री वीरेन्‍द्र सिंह यादव दिनांक 20.07.1989 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में जिला सीहोर में नियुक्त हुये थे ।

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत होकर एसडीओपी कार्यालय सीहोर से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 35 वर्ष 11 माह रहा हैं ।
6- मोहम्‍मद ईशाक खान दिनांक 11.05.1989 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में जिला सीहोर में नियुक्त हुये थे । कार्यवाहकप्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत होकर थाना सिद्धिकगंज से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 35 वर्ष 11 माह 19 दिवस रहा हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top