
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दशहरा पर्व के अवसर पर माननीय मंत्री (राजस्व एवं पुनर्वास ) श्री करण सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन सीहोर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा, कलेक्टर सीहोर श्री वाला गुरु के, पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा भी पुलिस लाइन सीहोर में आयोजित परंपरागत शस्त्र पूजा कार्यक्रम में शस्त्र पूजन किया।

साथ ही फॉरेंसिक किट , साइबर किट एवं शासकीय वाहन की भी पूजा की गई । इस अवसर पर अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत,एसडीएम सीहोर श्री तन्मय वर्मा, सीएसपी सीहोर डॉ अभिनंदना शर्मा, डीएसपी प्रवीण चढ़ोकर, डीएसपी श्री हेमंत पांडे एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेंद्र यादव,थाना प्रभारी कोतवाली, मंडी, महिला थाना, प्रभारी विशेष शाखा, प्रभारी यातायात, प्रभारी आर्म्स सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना कोतवाली तथा मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कुबेरेश्वरधाम पूरे देश की आस्था का प्रतीक, हमारे क्षेत्र का नाम विश्व पटल में रोशन किया पंडित प्रदीप मिश्रा ने-राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा। लंबे समय से विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में भक्ति का सबसे बड़ा स्वरूप सेवा है, इस संकल्प को लेकर कुबेरेश्वरधाम पूरे देश की आस्था का प्रतीक है और हमारे क्षेत्र का नाम विश्व पटल में रोशन करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा हम सबकी आन, बान और शान है। उक्त विचार शहर के बड़ा बाजार में भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने स्व. श्री रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में नगर पालिका और जिला अस्पताल को मोक्ष वाहन और दो स्टील बाडी फ्रिज यूनिटस का प्रदान किया।

गुरुवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने पिता स्व.श्री रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में शव को सुरक्षित रखने के लिए दो फ्रीजर और क्षेत्र में आधुनिक मोक्ष वाहन प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित श्री मिश्रा और समिति ने यहां पर मौजूद सभी अतिथि राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती, जसपाल अरोरा, सन्नी महाजन, पंकज गुप्ता, सुदीप प्रजापति, बजरंग दल, विहिव की ओर से विवेक राठौर, सुनील शर्मा और जगदीश कुशवाहा सहित सभी समाजसेवी संगठनों,

संस्थाओं के प्रमुख के अलावा नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. उमेश श्रीवास्तव आदि का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहाकि शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर प्रदान कर उन्होंने मानवता का कार्य किया है। डीप फ्रीजर संरक्षण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है जिससे अपघटन की प्राकृतिक प्रक्रिया धीमी हो जाती है, शव को अधिक दिनों तक रखा जा सकता है। डीप फ्रीजर की सेवा क्षेत्र के सभी लोगों को मिलेगी, इसके अलावा नगर पालिका को दिए मोक्ष वाहन और डीप फ्रीजर को लेकर नगर पालिका सीएमओ ने कहाकि पंडित श्री मिश्रा की पहल के कारण यह वाहन बिना कोई शुल्क लिए ही मृतकों के शवों को मुक्तिधाम तक छोड़ेगा,

इस सुविधा के लिए पालिका की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि पंडित श्री मिश्रा ने इस कलियुग को शिवयुग में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी समाजसेवी संस्था संगठनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब, संडे का सुकुन, लायंस क्लब, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र, नव ज्योति संगठन, करणी सेना, विठलेश सेवा नगर इकाई, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, उंगली ग्रुप, जैन समाज, सिद्ध हनुमान मंदिर समिति, छावनी दुर्गा उत्सव समिति, गल्ला व्यापारी संघ, किराना एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी आदि शामिल थे।


