
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शिक्षण कार्य के साथ ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक अभिरुचि एवं अपनी अपनी प्रगणकीय क्षमता के चलते जिले भर में मशहूर वरिष्ठ शिक्षक सीताराम वर्मा की सेवानिवृत्ति पर उनके गृह ग्राम खड़ी हाट में समारोह पूर्वक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी गणमान्य नागरिक सहित अनेक संकुल प्राचार्य , शिक्षक शिक्षिकाएं एवम ग्रामीण उपस्थित थे । इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने निवृर्त्तमान शिक्षक श्री वर्मा के उत्कृष्ट सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि सीताराम वर्मा अच्छे शिक्षक के साथ ही कर्मचारियों की वेतन गणना उनकी वेतन विसंगतियों और अनेक समस्याओं के निराकरण के भी विशेषज्ञ है और उनका यह गुण निवृत्ति के बाद भी उन्हें लोकोपयोगी बनाए रखेगा ।

वक्ताओं ने ग्राम खड़ी हाट के प्रदेश भर में मशहूर दशहरा उत्सव में श्री वर्मा की रुचि और सक्रियता पर प्रकाश डालते हए कहा कि ग्राम की सांस्कृतिक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में वे अब और भी उत्साह से कार्य करेंगे ।
कार्यक्रम में कुमारी स्तुति प्रगति ने स्वागत गीत गाया । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , ग्राम सरपंच मनोहर पटेल पूर्व सरपंच प्रहलादसिंह वर्मा , वरिष्ठ समाज सेवी मोहनसिंह अजनोदिया , प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति श्वेताम्बर जैन श्री संघ के अभिषेक सुराणा आदि ने सेवा निवृत्त शिक्षक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया । विदाई समारोह के आयोजकों ने अतिथि गण का स्वागत किया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में ’’राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर रहे। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल, प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र सूर्यवंशी, मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया, वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, धनरूपमल जैन, बसंत पाठक, राकेश प्रजापति, राजेश घेंघट, मोहित सोनी और मनोज ताम्रकार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अपने प्रेरक संबोधन में विधायक गोपाल सिंह जी इंजीनियर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद केवल खेल के मैदान के सितारे नहीं, बल्कि राष्ट्र गौरव के प्रतीक हैं। उन्होंने अनुशासन और परिश्रम से यह सिद्ध किया कि खेल व्यक्ति के चरित्र निर्माण का आधार है। युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से मानसिक संतुलन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है।

वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन संघर्ष, साधना और प्रतिभा का अद्भुत संगम है। उनका नाम खेलों के इतिहास में सदा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। जनभागीदारी अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल ने कहा कि खेल जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन का निर्माण करते हैं। शिक्षा और खेल का संतुलन ही विद्यार्थियों को संपूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करता है। मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया ने कहा कि खेलों से समाज में सहयोग, एकता और भाईचारे की भावना का विकास होता है। विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

विशेष आकर्षण – चेयर रेस प्रतियोगिता- कार्यक्रम का सबसे मनोरंजक हिस्सा चेयर रेस प्रतियोगिता रही। इसमें विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर सहित सभी माननीय अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हंसी-खुशी और रोमांचक माहौल में हुए इस मुकाबले में अंततः जनभागीदारी अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल विजयी रहे। विद्यार्थियों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। यह दृश्य कार्यक्रम की स्मरणीय झलक बन गया। इस कार्यक्रम में फिट इंडिया प्लेज की शपथ दिलाई गई व मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपेश पाठक ने किया और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी जगदीश नागले द्वारा किया गया।




