जुम्मापुरा स्थित नाले का जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बुधवारा व जुम्मापुरा में रहने वाले नागरिकों की समस्या के निदान हेतु नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा नगरपालिका के तकनीकी अधिकारियों के साथ जुम्मापुरा स्थित नाला स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने जुम्मापुरा एवं बुधवारा के नागरिकों से चर्चा कर समस्या का निराकरण त्वरित करने हेतु तकनीकी अधिकारी उपयंत्री पी.के. साहू को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा पूर्व जल भराव की समस्या का निराकरण हो। जहां-जहां भी अवैध निर्माण कर नाले को चोक किया गया है, ऐसे सभी अवैध निर्माण को तोडकर नाले को साफ करवाएं, ताकि बुधवारा में होने वाली जल भराव की समस्या से नागरिकों को निजात मिल सकें।

बुधवारा व जुम्मापुरा स्थित नाले में चल रहे सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जल भराव की समस्या से आप सभी के साथ-साथ यहां व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को भी है, समस्या के निराकरण के लिए नाले की व्यवस्थित सफाई की जाना एवं नाले पर किए गए अवैध निर्माण कर कब्जे को दूर किया जाना अतिआवश्यक है। इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद जाहिद गुड्डू, रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, उपयंत्री पी.के. साहू, मनोहर विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर स्थानीय मंडीगेट के सामने स्थित पार्क में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नगरपालिका के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में जैव विविधता की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता विभिन्न प्रकार के पौधों,

जानवरों और सूक्ष्मजीवों से संबंधित होती है, हालाँकि इसमें विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिक तंत्रों जैसे झीलों, जंगलों, रेगिस्तानों आदि में फसलों की किस्मों सहित प्रत्येक प्रजाति के भीतर जेनेटिक डिफरेंस भी शामिल हैं, जो इसकी प्रजातियों के बीच कई इंटरैक्शन को पूरा करते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, जमादार विनोद घेंघट, पूरण मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी नंदिनी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्‍पूर्ण जिले में दिनांक 22-23 मई की रात्रि में कोम्बिंग गश्त की गई। कोम्बिंग गश्‍त में जिलेभर के करीब 225 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की ।
• कोम्बिंग गश्‍त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर.घर दबिश दी और रात 12 से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में कार्यवाही की गई ।

कोम्बिंग गश्‍त के प्रमुख परिणाम
• 169 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं ।
• 150 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई जिसमें निगरानी एवं गुंडा बदमाश शामिल हैं ।
• 225 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
कोम्बिंग गश्‍त से पहले सभी थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया –
• पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला- थाना भैरूंदा, इछावर
• अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत- थाना कोतवाली, मंडी
• एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा- थाना श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर
• एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर- थाना आष्टा
• एसडीओपी बुदनी श्री रवि शर्मा- थाना बुदनी

इन थानों ने दिखाई सबसे अधिक सक्रियता:-
• थाना कोतवाली – 22 वारंटी पकड़े ।
• थाना आष्टा एवं भैरूंदा – 21-21 वारंटी पकड़े ।
• थाना इछावर- 14 वारंटी पकड़े ।
• थाना रेहटी – 13 वारंटी पकड़े ।
• थाना मण्‍डी एवं जावर- 10-10 वारंटी पकड़े ।
• अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्त की गई।
• कोम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
• उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top