विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात, वरिष्ठ नेताओं का किया सम्मान

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात”का 124 वॉ एपिसोड आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों,बूथ समिति के सदस्यो,महिला मोर्चे की बहनों के साथ आष्टा नगर मंडल के बूथ क्र 181 वार्ड क्र 16 में बूथ समिति की अध्यक्ष श्रीमति सीता गुरूचरण परमार के निवास पर सुना । प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम के समापन पर उपस्तिथ कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की हर माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथ समितियों को अपने अपने बूथ पर अवश्य सुनना चाहिये एवं संगठन एप्प पर लोड भी करें । मन की बात कार्यक्रम यू तो मात्र 30 मिनिट का है, लेकिन ये हमें 30 मिनिट में देश विदेश की ऐसी ऐसी जानकारियो से हमारे प्रधानमंत्री जी हमे अवगत कराते है जो ज्ञानवर्धक एवं जानकारियों से भरी होती है । हम सब का यह दायित्व है कि मन की बात, की बात को हम बूथ स्तर तक के नागरिको,कार्यकर्ताओ तक लेजा कर बताये ।

विधायक ने कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के कोने-कोने में जनसंवाद का सशक्त माध्यम है। आज महिलाओं और नगर व ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखकर यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री जी का संदेश हर दिल तक,हर घर तक पहुंच रहा है।मन की बात कार्यक्रम के समापन पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बूथ के वरिष्ठ सदस्य कांतिलाल परमार,कालूसिंह परमार सेवानिवृत्त आर्मी मेन,श्रीमतिपार्वती परमार,श्रीमति प्रमिला श्रीवादी,
संगीत शिक्षक राम श्रीवादी,मोतीसिंह मालवीय,जितेन्द्र शर्मा, बूथ क्र 181 की अध्यक्ष श्रीमतिसीता परमार,

गुड्डू शर्मा,वार्ड पार्षद रवि शर्मा, गुरूचरण परमार,सर्वेश उपध्याय पत्रकार संजय जोशी,राजीव गुप्ता आदि का स्वागत सम्मान किया । बूथ क्र 181 पर मन की बात कार्यक्रम में जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती, ऋतु आनन्द जैन,विशाल चौरसिया,मोहित सोनी,सर्वेश उपाध्याय,
राकेश प्रजापति,नीलेश खंडेलवाल,मनीष धारवा,बसंत पाठक,जितेंद्र परमार,सुनील परमार,
महिला मोर्चे की प्रिया खंडेलवाल,तारा कटारिया,गिरजा कुशवाह,उर्मिला गुप्ता,सहित सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में नवरत्न गजानन महिला मंडल काछि मोहल्ले से सैकड़ो महिलाएं प्राचीन शंकर मंदिर पार्वती नदी तट से जल भरकर कावड़ लिए पैदल सिहोर कुबेरेश्वर धाम के लिए बैंड बाजे ढोल नगाड़े व बाबा भोलेनाथ के जय कारों के साथ नाचते गाते कावड़ पैदल यात्रा के लिए रवाना हुई नगर में भक्त जनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया ग्राम किलेरामा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, मधुसूदन परमार,

सुरेंद्र परमार, वीरेंद्र परमार, लोकेंद्र परमार, हंसराज परमार, ने अपने निवास पर विधि विधान से कावड़ जल की पूजन अर्चना कर कावड़ यात्रियों का पुष्पमाला एवं सल्फहार कराकर स्वागत सम्मान किया कावड़ यात्रियों में प्रमुख रूप से सुशील कुशवाहा, रवि कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा ,बंटी कुशवाह, विजय कुशवाहा, ऋतिक कुशवाह अजय कुशवाहा रवि बागवान, जितेन्द्र साहू अर्जुन साहू, विमल राठौर अज्जू ज्योति बैंड एवं श्रीमती राखी सुरेन्द्र परमार ने कावड़ यात्रा की प्रमुख मातृशक्ति अखिल भारतीय कुशवाहा

महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा एवं नवरत्न गजानन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता बबनराव माहडिक, श्रीमती गीता भेरूलाल कुशवाहा
पार्वती बाई कुशवाहा कमला बाई कुशवाहा, छोटी बाई कुशवाहा , पुष्पा कुशवाहा मनीषा कुशवाहा, संतोष जीजी, शगुन बाई, गायत्री कुशवाह, मंजू कुशवाहा, स्वाति कुशवाहा, आयुषी कुशवाहा, आरती कुशवाहा, कोमल कुशवाहा, सभी मातृ शक्तियों का स्वागत सम्मान किया अंत में कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी कावड़ यात्रियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए परमार परिवार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top