मर्टिनेट हायर सेकेण्डरी स्कूल आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशानुसार एवं श्री विजय डांगी, द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा के मार्गदर्शन में श्रीमती ऋचा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा जिला सीहोर म.प्र. के द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को मर्टिनेट हायर सेकेण्डरी स्कूल, आष्टा में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

श्रीमती शर्मा द्वारा बताया गया कि भोजन जीवन का परम संसाधन है जो स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए आवश्यक है। वैश्विक खाद्य उत्पादन दुनिया की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त से अधिक होने के बावजूद लाखों लोग अभी भी पौष्टिक और पर्याप्त भोजन प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह अंतर सभी के लिए खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने में लगातार चुनौतियों को उजागर करता हैप्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाने वाला विश्व खाद्य दिवस इन चुनौतियों का एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है।

यह भूख मिटाने और जलवायु परिवर्तन आर्थिक असमानताओं और सामाजिक विसंगतियां जैसी बाधाओं को दूर करने में सक्षम और सुदृढ़ वैश्विक खाद्यप्रणालियों के निर्माण की तत्काल आवश्यकता पर जोर देता है।विश्व खाद्य दिवस 2025 की थीम (Hand in Hand for Better foods and Better future)में रखा गया है कैसे सभी देश साथ आकर बेहतर भविष्य के लिए काम कर सकते है। उक्त शिविर का संचालन अतुल जैन, शिक्षक के द्वारा किया गया। शिविर में उप प्राचार्य प्रीति तिवारी एवं समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। अंत में प्राचार्य श्री विनीत त्रिवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी एवं आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वदेशी के संदेश को लेकर कोठरी पहुचे । अपनी विधानसभा क्षेत्र में आगमन होने पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अगवानी कर सांसद का स्वागत सम्मान किया । भाजपा कोठरी मंडल में स्वदेशी को लेकर चल रहे जन जागरण अभियान के अंतर्गत सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,नप अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति,युवराजसिंह,

सतीश सोनानिया, विशाल चौरसिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपेश पटेल,जितेन्द्र आजाद,सुनील केलिया सहित सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधिकोठरी के बाज़ार में दुकान दुकान पहुचे ओर स्वदेशी ही अपनाये,स्वदेशी सामान ही खरीदे बेचे, को लेकर व्यापारियों,ग्राहकों को जागरूक कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे “स्वदेशी अपनाओ अभियान” की जानकारी दी एवं अभियान के अंतर्गत स्थानीय दुकानों पर “हमारे यहाँ भारत में बना स्वदेशी सामान मिलता है” स्वदेशी सामान ही खरीदे के स्टीकर चस्पा किये। इस अवसर पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कोठरी के सभी व्यापारी भाईयों,नागरिको से अपील की है कि अपने व्यापार में एवं दैनिक जीवन के उपयोग में स्वदेशी वस्तुओं का ही अधिक से अधिक उपयोग करे । स्वदेशी उत्पादको का उपयोग कर ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के संकल्प को मज़बूती प्रदान करें। हमारे द्वारा स्वदेशी के मूलमंत्र को अपनाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वदेशी अभियान से न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त होगी बल्कि हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होगा ।
इस अवसर पर सभी ने कोठरी में चाय की दुकान पर चाय का सेवन कर चाय वाले को डिजिटल भुगतान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top