

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें बच्चों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और प्रार्थना गीत से हुई,तत्पश्चात मैनेजर फादर द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद गरिमामयी दीप प्रज्वलन समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें प्राचार्य फादर मेलविन CJ,

उप-प्राचार्य सिस्टर सूमा और मैनेजर फादर जुलीयस कुल्लू , सीनियर और जूनियर हेड बाय, हेड गर्ल, शामिल रहे। मंच की पहली प्रस्तुति शिक्षिका नेहा राठौर,पूजा झंवर, चंचल सेन द्वारा सुंदर शास्त्रीय नृत्य से हुई। इसके पश्चात शिक्षिका डेनी सहायराज ने प्रेरणादायक शिक्षक भाषण दिया। तृप्ति मैडम और पार्वथी मैडम ने भी आकर्षक सोलो डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संदेश में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्कूल का Orchestra,

केविन सर और छात्रों द्वारा ऊर्जावान ग्रुप डांस रहा। तत्पश्चात असिस्टेंट हेड बाय समर्थ शर्मा और हेड गर्ल ने प्रभावी धन्यवाद ज्ञापन दिया। वहीं नंद किशोर वर्मा और सुधीर तिर्की ने रोमांचक कराटे प्रदर्शन कर बच्चों की खूब तालियाँ बटोरीं। अंत में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने grand Finale नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अकांक्षा चौरसिया, दोरोथी, पलाश सेठी, अभिलाषा मेवाड़ा, पूजा चौधरी और जेनिफर ने प्रभावी ढंग से किया। बाल दिवस कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय में कक्षा XII के विद्यार्थियों और

शिक्षकों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। मैच की शुरुआत में छात्रों की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। शिक्षकों की टीचर्स प्लेइंग 11 ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 117 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में स्टूडेंट्स प्लेइंग 11 ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर मैच जीत लिया। मैच के बाद विद्यार्थियों की टीम के कप्तान पुष्कर और शिक्षकों की टीम के कप्तान पलाश सेठी ने अपने-अपने उत्साहपूर्ण अनुभव साझा किए। अंत में विद्यालय के खेल शिक्षक राकेश बाजपेयी ने स्टूडेंट्स प्लेइंग 11 को विजेता ट्रॉफी प्रदान की तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब दिपेश जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए दिया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ब्लॉक नगर कांग्रेस आष्टा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मति इंदिरा गांधी जी की जयंती स्थानीय कम्युनिटी में मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने 1969 में 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, जिससे देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला। इस निर्णय से गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को आसानी से ऋण मिलने लगा और

देश की आर्थिक नीतियों में एक नया अध्याय जोड़ा गया।इंदिरा जी ने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए, जिनमें से कुछ प्रमुख उद्देश्य गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना था।
1974 में इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया, जिससे देश की सुरक्षा और वैज्ञानिक क्षमता में वृद्धि हुई। इस परीक्षण ने भारत को विश्व के प्रमुख देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया। इंदिरा जी के कार्यकाल में हरित क्रांति की शुरुआत हुई, जिससे देश में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि हुई और भारत को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया गया।

इस क्रांति ने किसानों को नई तकनीकों और बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया उपरोक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, सुनिल कटारा, कमल सेठ, डॉ एजाज खान, कमल बड़लिया, शंकर सोनी,मसूद खान, बंशीलाल बांबे, चेतन भाटी, शंकर सक्सेना, हरेंद्र नौगांव, रूप सिंह गोरिया, तोसिफ उद्दीन, नासिर मसूदी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
