
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का एक अलग ही रूप देखने को मिला,जिसने भी रोड पर विधायक को एक मूक प्राणी के सेवा करते देखा उसने विधायक की उक्त सेवा की प्रशंसा की । मामला यह था की विधायक गोपालसिंह इंजीनियर आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान खामखेड़ा बैजनाथ से जब आष्टा जनपद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे तभी आते वक्त इंदौर भोपाल हाईवे पर पगारिया राम ग्राम की घाटी पर इंदौर

भोपाल हाईवे पर रोड पर दो वानरराज बीच सड़क पर घायल तड़प रहे थे । दोनों वानरों को तड़पता देख तत्काल विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपना वाहन रुकवाया एवं रोड पर तड़प रहे घायल वानर राज को देखा जो किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से रोड क्रास करते वक्त टकरा कर घायल सड़क पर पड़े थे । विधायक के साथ मार्ग से गुजर रहे अन्य राहगीर भी रुक गए। सभी के सहयोग से पहले घायल वानर को रोड किनारे ला कर उनके मुंह से भी रहे खून को रोकने हेतु गमछे से मुंह को बांधा गया ।

विधायक ने तत्काल मौके से पशु चिकित्सक शुक्ला को आष्टा फोन लगाया और बताया की दोनों घायल वानरों को भेज रहे है। तत्काल उनका ईलाज हो । मार्ग से गुजर रहे एक खाली लोडिंग वाहन को रुकवाया और वाहन में दोनों घायल बंदरों को रख कर उच्च इलाज हेतु पशु चिकित्सालय आष्टा रवाना किया । घटना स्थल पर जमा सभी लोगों ने विधायक द्वारा जो मूक जानवरों के प्रति जो सहृदयता एवं प्राणियों के प्रति जो सेवा का भाव देखा उसकी सभी ने प्रशंसा की । निश्चित सभी नागरिकों में इस तरह के दया,करुणा सेवा के भाव होना चाहिए । निश्चित रूप से इस तरह के मूक पशुओं की सेवा बहुत बड़ी सेवा है ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत पांच जुलाई से होगी। इस मौके पर दोपहर में कथा और 10 जुलाई को दीक्षा महोत्सव का आयोजन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जाएगा। मंदिर परिसर में होने वाली कथा की तैयारियां पूर्ण की जा रही है। इसको लेकर स्वयं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भोजनशाला सहित अन्य भव्य पंडालों का निरीक्षण कर यहां पर मौजूद विठलेश सेवा समिति के सेवादारों से चर्चा की।

कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस महोत्सव में 5 जुलाई से 9 जुलाई तक कथा होगी और 10 जुलाई को गुरु दीक्षा महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं कथा का श्रवण करेंगें और इसके अलावा महोत्सव का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से आन लाइन किया जाएगा। इसके लिए धाम में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी भोजनशालाओं में से एक आधुनिक भोजन शाला के पास यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल लगया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु निशुल्क रूप से प्रसादी ग्रहण करते है। इसके अलावा कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी वाटर प्रूफ पंडाल आदि का निर्माण किया जा रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आज दिनांक 26/06/25 को पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के निर्देशन में बुदनी में अनुभाग स्तरीय ग्राम रक्षा तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन तथा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना बुदनी शाहगंज तथा रेहटी के समितियों के सदस्य सम्मिलित हुए । जिन्हें एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा द्वारा उनके अधिकारो, कर्तव्यों तथा पुलिस के सहयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।

इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी बुदनी डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी तथा थाना प्रभारी शाहगंज दिनेश सिंह चौहान द्वारा उपस्थित सदस्यों से संवाद किया और प्रशिक्षण प्रदान किया। समिति के सदस्यों द्वारा भी अपने अनुभव और विचार साझा किये गए। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों को ड्यूटी हेतु आवश्यक सामग्री जैकेट , सीटी और कैप आदि का वितरण किया गया।


