पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन आष्टा कांग्रेसजन द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अपने लाडले नेता के जन्मदिन पर सुबह से कार्यकर्ता एवं नेता एकत्रित होकर सर्व प्रथम सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचे जहां पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी एवं ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी की ओर से मरीज को फल वितरण किया। आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष सुनिल कटारा द्वारा कम्युनिटी हॉल में अपने नेता के जन्म उपलक्ष पर केक कटवाया गया।अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में पहुंचकर जिला महिला कांग्रेस

अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने लोकप्रिय नेता सज्जन सिंह वर्मा के जन्मदिन पर कन्या छात्रावास में रोशनी के लिए सौर ऊर्जा लाइट भेट की । उसके पश्चात नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू द्वारा उनके कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर श्री सज्जन सिंह वर्मा के जन्म उत्सव मनाते हुए कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने कहा सज्जन वर्मा जी को जब अवसर मिला उन्होंने आष्टा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी चाहे नगर की सड़कों की बात हो या कोविड जैसी महामारी में आष्टा के लिए ऑक्सीजन प्लांट की बात हो सबसे पहले उन्होंने राशि दी

हरपल सज्जन वर्मा जी प्रयास करते रहते हैं कि उनके कार्यों से लोगों की मदद होती रहे एवं उनके अधिकारों के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं उपरोक्त कार्यक्रम में महिलाओं को वस्त्र वितरण कर कांग्रेस जनों का सम्मान किया गया । पार्वती धाम गौशाला में नरेंद्र कुशवाहा द्वारा आयोजित गौ माता को आहार दिया अंत में समस्त कांग्रेस जन देवराज परमार द्वारा संगम घाट मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं अपने नेता सज्जन सिंह वर्मा जी की दीर्घायु के लिए संगम मंदिर पर दर्शन कर आशीर्वाद मांगा

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, महेश मुंदीखेड़ी, जाहिद खान गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य,कमल सिंह चौहान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, सुनील कटारा,घनश्याम जांगड़ा, सनावर खान, नरेंद्र कुशवाह,रईस खान, शहीद टेलर, राजकुमार मालवीय पार्षद, मनोहर पांडिया,डॉ हरि मेवाड़ा,नवाब बेरी,प्रेम पटरिया , रामचरण दवारिया, प्रदीप प्रगति, शैलेश राठौर,कमल सेठ, देवराज परमार,नवाब बेरी, डॉ इजाज खान, चेतन सिंह सेमली, गीतम सिंह, हरिओम बड़घाटी,

आशिक मंसूरी,महबूब खान, महेश परमार,रसीद नेताजी, हेमलता चौहान, बाया सुलिया,शंकर सक्सेना, बबन पटेल, चेतन भाटी, राहुल पटरिया, अशोक मंडलोई, महमूदखान,दिलीप मालवीय,कृपाल तोमर, बब्बन खा, शंकर सोनी, बनने खा, नफीस, फिरोज भोपाली,टोनी कोठारी,रवि ठाकुर, नाजिम बोस, फारुख पटेल,नदीम शेख, राजकुमार नौगांव,साहेब खान, पुष्पराज जादौन, देवराज मालवीय,कृपाल तोमर, शंकर बोडाना, भोजराज परमार, जितेंद्र परमार, शाहरुख खान,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top