

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 11 नवम्बर-2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक का वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया। ➡️जिसमें पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक चर्चा कर निर्देश दिये गये:-
✅हाल ही में दिल्ली में हुई ब्लास्ट की घटना को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक सर्तकता बरतने, चैक पाइंट लगाने, आसूचना संकलन को सक्रिय करने, क्षेत्र में किसी भी संदेही व्यक्ति, बस्तु ,

स्थान आदि पर लगातार निगाह रखने आदि के विषय में निर्देशित किया गया । ✅इस्तिमा की व्यवस्था:- दिनांक 13 से 17 नवम्बर के मध्य तक विशेष रूप से राजमार्ग पर आवश्यक व्यवस्था, सड़क दुर्घटना,अन्य वाद विवाद की स्थिति को देखते हुये आवश्यक सर्तकता व व्यवस्था बनाये ।
✅सी.एम. हेल्प लाईनः-
सी.एम. हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों में कार्यवाही पूर्ण करें जिन प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं उन प्रकरणों में न्यायालय व संबंधित अनुविभागीय कार्यालय से निकाल कराके प्रयास करें कि बेहतर से बेहतर रैकिंग प्राप्त की जाये ।

✅ऑपरेशन मुस्कान:- माह नवम्बर में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें नाबालिक बालक/बालिकाओं की अधिक से अधिक पतारसी की जानी हैं समस्त लंबित प्रकरणों में पतारसी की जाये । अभी हाल में कई प्रकरणों में थाना बिलकिसगंज, इछावर, भैरूंदा आदि द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गंभीर प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं अन्य सभी लंबित मामलों का भी प्राथमिकता पर विशेष अभियान के तहत निकाल सुनिश्चित करें ।

✅ अपराध निकाल:- वर्ष अन्त को देखते हुये अपराध निकाल विशेष तौर से लम्बे समय से लंबित अपराध, धोखाधड़ी के अपराध एवं पूरक विवेचना में लंबित अपराध का निराकरण निराकरण किया जाये , तथा इन सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये, ताकि निर्धारित समय पर सुनवाई प्रांरभ होकर निकाल हो सके । ➡️ उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री सुनीता रावत एवं अनुभाग प्रभारीगण तथा थाना प्रभारीगण,सुबेदार यातायात, जिला विशेष शाखा के अधिकारीगण शामिल रहे ।


