

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्था माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा मास्क मेकिंग, हेंड एण्ड फीट, कसीर्व राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 05/08/2025 को किया गया था। जिसमें कक्षा -पहली से लेकर पांचवी तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। सभी कक्षाओ से प्रथम, द्वितीय व तृतिय आने वाले प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया। जिनमें मास्क मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा-तीसरी कि कनक वर्मा प्रथम, प्रीत कुशवाहा द्वितीय, द्रिष्टी चौहान तृतीय रहे। कक्षा-चौथी कि कुमकुम बैरागी प्रथम, रोनक मेवाड़ा द्वितीय, विजय कुमार सिंह तृतीय, रहे।

कक्षा-पांचवी कि वैदिका अजनोदिया प्रथम, योगिता द्वितीय, रूही श्रीवास्तव तृतीय रहे। हेंड एण्ड फीट प्रतियोगिता मे कक्षा-पहली इषिका वर्मा प्रथम, हिमांषु द्वितीय, दिक्षा तृतीय रहे। कसीर्व राइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा-पहली शिवांश वर्मा प्रथम, तनुष उपलावदिया द्वितीय, परिधि वर्मा तृतीय रहे। कक्षा- दुसरी कनिष्क वर्मा प्रथम, आरव सिलोरिया द्वितीय, हषिर्ता नागलिया तृतीय रहे। कक्षा- तीसरी कनक वर्मा प्रथम, द्रिष्टी चौहान द्वितीय, रिया मालवीय तृतीय रहे। कक्षा-चौथी राधिका नागदा प्रथम, अनिषा कुशवाहा द्वितीय, सादाब खान तृतीय रहे। कक्षा- पांचवी मनस्वी कुशवाहा प्रथम, वैदिका अजनोदिया द्वितीय, भूमिका सेन तृतीय रहे।

सभी विजेता प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को बधाई देने वालो में संस्था के मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवा, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, पूजा ठाकुर सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भागवत कथा का श्रवण करने से हमारे पापों का अंत होता है, भागवत वही अमर कथा है, जिसे भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाया था। कथा सुनना भी सबके भाग्य में नहीं होता है, जब भगवान भोलेनाथ से माता पार्वती ने अमर कथा सुनाने की प्रार्थना की तो बाबा भोलेनाथ ने कहा कि जाओ पहले यह देखकर आओ की कैलाश पर तुम्हारे या मेरे अलावा कोई और तो नहीं है। क्योंकि, यह कथा सबके नसीब में नहीं होती है। माता ने पूरे कैलाश पर नजर दौड़ाई,

लेकिन उनकी नजर शुक के अपरिपक्व अंडों पर नहीं पड़ी। उक्त विचार शहर के बस स्टैंड के समीपस्थ जारी सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंडित चेतन उपाध्याय ने कहे। मंगलवार को आस्था और उत्साह के साथ भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारें लगाए। उन्होंने कहाकि भगवान शंकर ने पार्वती को जो अमर कथा सुनाई वह भागवत कथा ही थी।

लेकिन, कथा के बीच ही माता पार्वती को नींद आ गई और शुक ने पूरी कथा सुन ली। दूसरे दिन भागवत कथा में अमर कथा व शुकदेव के जन्म का वृतांत विस्तार से सुनाया। पूर्व जन्मों के पाप का ही प्रभाव होता है कि कथा बीच में छूट जाती है। भगवान की कथा मन से नहीं सुनने से जीवन में धार्मिकता नहीं आ पाती। कथा सुनने से चित्त पिघलता है और पिघला चित ही भगवान को अपने में बसा सकता है।

श्री शुक देव द्वारा चुपके से अमर कथा सुन लेने के कारण जब भोले बाबा शंकर ने उन्हें मारने के लिए दौड़ाया तो वह एक ब्राह्मणी के गर्भ में छुप गए। कई वर्षों बाद व्यास के निवेदन पर भगवान शंकर इस पुत्र के ज्ञानवान होने का वरदान देकर चले गए। जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता पंडित श्री उपाध्याय ने कहाकि जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है।

मनुष्य इस सांसारिक मोह में फस कर अपने जीवन को व्यर्थ गंवा देता है। मनुष्य अपने मन के कुविचारों को निकाल कर परमेश्वर का ध्यान लगाता है तो वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। कथा के दौरान फूलों की होली खेली गई और भगवान श्री कृष्ण के जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कथा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे शाम को आरती कर प्रसादी वितरित की गई।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना मण्डी जिला सीहोर के अपराध क्रमांक 335/24 धारा 420 भादवि में वर्ष 2022 से फरार आरोपी याकूब उर्फ माकूब पिता बाबूखां बेलदार उम्र 71 साल निवासी जूना पानी थाना कोतवाली जिला सीहोर हाल रोशनपुरा कुड़ी थाना इछावर जिला सीहोर का जो घटना के बाद से ही फरार था आरोपी द्वारा पीतल की ईटे (बिस्कुट) को सोना बताकर 7,35,000 रुपये की ठगी की थी। आरोपी की तलाश पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000/- रुपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति सुनीता रावत के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर डाक्टर अभिनन्दना शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मण्डी सुनील मैहर के नेतृत्व मे हमराह उनि (क) दिनेश सहगल, प्रआर0 140 उमेश वर्मा, आर0 736 नेपाल द्वारा लगातार प्रयास कर फरार आरोपी याकूब उर्फ माकूब पिता बाबूखां बेलदार उम्र 71 साल निवासी जूना पानी थाना कोतवाली जिला सीहोर हाल रोशनपुरा कुड़ी थाना इछावर जिला सीहोर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.08.25 को इछावर रोड से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है ।


