
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम भीलखेड़ी बरामद श्री राम मंदिर धर्मशाला में दिनांक 4 जुलाई से 10 जुलाई गुरुपूर्णिमा तक किया जा रहा है। जिसमें मालवा माटी के परम भागवत संत श्री मिट्ठूपुरा सरकार अपनी सरस वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है। समस्त ग्राम वासियों द्वारा क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन किया गया है। की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित करें।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा प्राचीन बांसबेड़ा मंदिर से गाजे-बाजे व उत्साह के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम मंदिर में विराजित महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ की उपस्थित श्रद्धालुजनों ने आरती कर प्रसादी ग्रहण की। तत्पश्चात् भगवान जगन्नाथजी को सुसज्जित रथ में विराजित कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। श्रद्धालुओं ने आकर्षक सुसज्जित रथ को अपने कंधों पर

लिए हुए भगवान जगन्नाथ जी को नगर भ्रमण कराया।नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा श्रीराम मंदिर के सामने रथ में विराजित भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की गई। धार्मिक अनुष्ठान धर्माधिकारी गजेन्द्र शर्मा, दुर्गेश पाठक व भगवतीप्रसाद शर्मा द्वारा की गई। वहीं बांसबेड़ा मंदिर के अध्यक्ष जुगलकिशोर मालवीय सहित अन्य श्रद्धालुओं का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी,

पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, पार्षद कमलेश जैन, तारा कटारिया, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, भाजपा नगर मंडल महामंत्री धनरूपमल जैन, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, सुभाष नामदेव, कुमेरसिंह मिट्ठूपुरा, कन्हैयालाल गेहलोत, संध्या बजाज, भगवतसिंह मेवाड़ा, जगदीश खत्री, राजीव पवांर, सुरेश परमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का भी किया निरीक्षण, केंद्रीय कृषि मंत्री ने पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी नवनिर्मित मकान की चाबी। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर के ग्राम कांकरखेड़ा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपकर उनका ग्रह प्रवेश कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में

सरकार प्रत्येक गरीब के पक्के घर के सपने को साकार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आवास योजना की सूची में नाम जुड़ने पर श्रीमती पार्वती देवी सहित अन्य हितग्राहितयों को बधाई पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, श्री रवि मालवीय, श्री विष्णु वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीहोर श्री प्रकाश चंद्र आर्य की उपस्थिति में दि. 28.06.2025 को अधिवक्ता संघ के जिला न्यायालय परिसर सीहोर में स्थित सभाकक्ष में न्याय संवाद एक नई पहल के अंतगर्त सत्र का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आयर् द्वारा अपने उद्बोधन में परिसीमा अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही न्याय संवाद के अंतगर्त होने वाली अनोपचारिक चर्चा को

उल्लेखनीय पहल बताते हुये युवा अधिवक्ताओं के लिए पहल को अत्यधिक लाभकारी बताया। श्री हेमंत जोशी विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) स्थायी लोक अदालत लोकोपयोगी विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। सचिव एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा कायर्क्रम का संचालन करते हुये पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये न्याय संवाद एक नई पहल की पृष्ठभूमि को बताते हुये उल्लेख किया कि प्रतिमाह के इस पहल के अंतगर्त अधिवक्तागण एवं न्यायाधीशगण मिलकर नियत कानूनी विषय पर उसके प्रावधानों,

कठिनाईयों तथा समाधानों पर विस्तार से चर्चा करते है, जो कि सभी के लिए लाभकारी होकर पक्षकारों को भी इससे फायदा हो रहा है। अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री राधेश्याम यादव ने इस पहल को उल्लेखनीय एवं लाभकारी बताया। इस अवसर पर श्रीमती विनीता गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर, न्यायाधीश श्री दीपेन्द्र मालू एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण सचिव अभिभाषक संघ श्री राजेश वर्मा, श्री जीसान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स उपस्थित रहें।

