
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयदशमी पर आज आष्टा थाना परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । प्रातः 11 बजे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा थाना पहुचे । एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई गिरीश दुबे ने उनकी अगवानी कर स्वागत कर साफा पहना कर आष्टा थाना परिवार की ओर से सम्मान किया। आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम के तहत विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आष्टा थाने के समस्त शस्त्रों का विधि विधान के साथ पूजन किया । इस अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्तिथ एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर,

टीआई गिरीश दुबे ने भी विधि विधान के साथ शस्त्र पूजन एवं आरती की । शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उपस्तिथ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, नगर महामंत्री मोहित सोनी,पूर्व पार्षद आनंद जैन,पत्रकार अक्षत पाठक,हरदेव मेवाडा,दशरथसिंह ठाकुर,जितेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिको एवं आष्टा थाने के समस्त स्टाफ द्वारा भी शस्त्र पूजन किया । इस अवसर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

नागरिकों को दिलाई गई सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– सेवा पखवाड़ा के तहत जिलेभर में आयोजित की गईं अनेक गतिविधियां, नागरिकों को दिलाई गई सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ, जिलेभर में अनेक स्थानों पर किया गया स्वच्छता मित्रों को सम्मानित। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देने एवं नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से

सीहोर जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जा रहा है। गांधी जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 02 अक्टूबर को जिलेभर में अनेक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता सभा, स्वच्छता संवाद सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। अभियान के तहत ग्राम पंचायत बांया, डोबी, वासुदेव एवं सिंहपुर में स्वच्छता मित्रों का सम्मान समोरोह आयोजित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत जोशीपुर, सोंठिया, मुहई, मट्ठागांव, खंडाबढ़, पहाड़खेडी, सवालखेड़ा,

सहित अनेक गांवों में नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने और स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की शपथ दिलाई गई। अभियान के तहत दुर्गा उत्सव समितियों के प्रतिनिधियों और सदस्यों की बैठक आयोजित कर मूर्ति विसर्जन के दौरान सावधानियां बरतने और सिंगल यूज प्लास्टिक आदि सामग्री को नदी में विसर्जित नही करने और उसके उचित निस्तारण के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही जिलेभर में अनेक स्थानों पर नागरिकों को एकत्रित कर उन्हें स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।


