
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नव रात्र पर्व हमारे पूरे नगर में उत्साह और श्रद्धा से मनाए जाते हैं। शहर की सभी समितियां माताजी की स्थापना को लेकर किसी न किसी पारम्परिक रिवाज और विशेषताओं के साथ इस त्यौहार को मनाती है। ऐसे ही नव दुर्गा उत्सव समिति भवानी चौक के सदस्यों ने भी सदैव ही अपने नवाचार से मातृभक्ति के नए आयाम स्थापित किये हैं। कुशल और बौद्धिक संरक्षण में अनुशासन से काम करने वाली इस समिति के उर्जावान और सृजनधर्मी सदस्यगण पिछले कई वर्षों से माता के दरबार को किसी सिद्ध पीठ जैसा ही सजाते हैं।

नगर में पुरानी सब्जी मंडी के प्रतिभा सम्पन्न कार्यकर्ताओ ने देवी पांडाल को हर साल ही किसी न किसी तीर्थ धाम के रूप में सजा कर माता के भक्तों को आनंदित किया है। प्रशन्नता की बात है कि यह समिति नवरात्रि में धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उतने ही उत्साह से कार्य करती है। समिति के नवीन अध्यक्ष राहुल देशलहरा तथा सभी पदाधिकारी निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने नव दुर्गा उत्सव समिति पुरानी सब्जी मंडी के पदाधिकारियों और सदस्यों का अपने कार्यालय में सम्मान करते हुए व्यक्त किये। बताते चले कि समिति अपने स्थापना के 45 वे वर्ष में स्थानीय प्रतिभाओं के

साथ नित्य कीर्तन और भजन के साथ ही 24 सितंबर को ’’सब कुछ तेरा सरकार मेरा तो कुछ भी नही’’ फेम भजन गायक गोकुल शर्मा की भजन संध्या की जोर शोर से तैयारी कर रही है। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने समिति प्रमुख राहुल देशलहरा का साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, मां पार्वती गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने भी नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष राहुल देशलहरा सहित चंदन टेलर, आकाश राठौर, नितिन वर्मा, शुभम पोरवाल, अर्जुन सोनी, छोटू परसाई, लक्ष्य देशलहरा, मोहित शर्मा, बाला शर्मा, रजत सोनी नीरज खालसा आदि सदस्यों का स्वागत किया।

