

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंचल में पर्याप्त बारिश नही होने से हर कोई चिंतीत है, क्योंकि बारिश का मौसम अपने अंतिम पढ़ाव पर है ऐसे में बारिश का नही होना गहरे जलसंकट की स्थिति से रूबरू कराता हुआ दिखाई दे रहा है। इन्हीं सब स्थिति-परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा रामपुरा स्थित जलाशय पर नपा अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति एवं पार्षद साथियों सहित पहुंचे और जलाशय में भंडारित जल की सूक्ष्मता से जानकारी ली।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के जलशाखा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश की कमी के चलते पार्वती नदी में भंडारित जल पर्याप्त मात्रा में नही है। सिर्फ 6 फिट ही पानी रामपुरा डेम में संग्रहित है। ऐसे में आगामी दिनों में होने वाली बारिश के पानी को भंडारित करने के लिए समय से शटर लगाने का कार्य प्रारंभ करें, ताकि समय रहते पार्वती नदी में नगरवासियों के लिए जल का भंडारण हो सकें। श्री मेवाड़ा ने नगरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए जलसंकट की स्थिति बन सकती है,

ऐसे में उससे निपटने के लिए आप अपने निजी जलस्त्रोतों में बारिश का पानी पहुंचाएं, ताकि जलस्त्रोत रिचार्ज होकर आपको पर्याप्त जलापूर्ति ग्रीष्म ऋतु में कर सकें। पानी का अपव्यय होने से बचाएं, पानी को व्यर्थ न बहाएं। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल हेतु अन्यत्र भटकना नही पड़े इसके लिए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने नपा जलशाखा टीम को निर्देशित किया है कि पार्वती नदी में संग्रहित जल की चोरी होने से बचाया जाए। नदी से सटे ग्रामीणजनों को मुनादी के माध्यम से चेतावनी दी जाए कि नगर आष्टा के लिए संग्रहित जल से चोरी छुपे सिंचाई न करें,

अगर ऐसा करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि नगर की जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण जलस्त्रोत पार्वती नदी है, जिसमें संग्रहित जल से ही नगर के नागरिक अपनी प्यास बुझाते है, साथ ही घरेलू उपयोग में भी नदी के पानी का ही उपयोग करते है। पानी की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, मोहम्मद इसरार, रमेश यादव, पूरणसिंह मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

