
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय किसान संघ तहसील आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी के बैठक कक्ष में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम तहसील अध्यक्ष द्वारा ध्वज लगाकर एवं अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। बैठक में संचालन तहसील मंत्री द्वारा किया गया सर्वप्रथम तहसील मंत्री द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया बैठक में प्रांत से तहसील प्रवास पर आये प्रांत महामंत्री रघुनंदन रघुवंशी जी का मार्गदर्शन मिला तत्पश्चात जिला अध्यक्ष जी ने संगठन के बारे में एवं आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के बारे में अपनी बात रखी जिसमें बलराम जयंती उत्सव किसान दिवस

एवं 15 तारीख का जिला केंद्र पर ज्ञापन आदि बिंदु मुख्य रहे सभी कार्यकर्ताओं ने भगवान बलराम का जन्म उत्सव आरती कर एवं प्रसाद वितरण कर मनाया तत्पश्चात किसानो की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से गत वर्ष का बीमा क्लेम इस वर्ष सोयाबीन में कई प्रकार की बीमारियों से नुकसान एवं राजस्व बिजली सहकारिता आदि विभाग से संबंधित समस्याओं आगामी रवि सीजन की तैयारी संबंधी समस्याओं में किसानों को समय पर एवं गुणवत्ता युक्त खाद बीज और दवाई मिले निर्बाध बिजली एवं गुणवत्ता युक्त बिजली मिले सभी कार्यकर्ताओं ने जिला ज्ञापन में

अधिकतम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हो ऐसा प्रयास करने का व्रत लिया बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रांत महामंत्री शिवनंदन जी जिला अध्यक्ष राकेश जी वर्मा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी आर्य जिला उपाध्यक्ष गजराज सिंह जी ठाकुर जिला कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल जी मंडलोई ज्ञान सिंह जी मेवाड़ा ज्ञान सिंह जी वर्मा तहसील मंत्री विनोद जी तहसील उपाध्यक्ष शिवनारायण जी तहसील कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह जी मिट्ठूपुरा विनोद जी वर्मा मांगीलाल जी मल रमेश चंद जी वर्मा मांगीलाल जी परमार ज्ञान सिंह जी डाबड़ी अखिलेश जैन जी रमेश आचार्य जी आदि किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के मृत होने उपरांत परिवारजनों को अनुग्रह सहायता राशि का हितलाभ का सिंगल क्लिक कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार स्थानीय नगरपालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, पार्षदों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। ज्ञात रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खातों में किया गया है।

हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि किसी भी परिवार में किसी कारणवश सदस्य की मृत्यु होती है तो उसकी भरपाई किसी भी तरह से कोई नही कर सकता है, किंतु शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता का लाभ दिलाकर उनके दुख में शामिल होना यह सरकार की अनुकरणीय पहल है। शासन की संबल योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना से जुड़कर आज आप सभी को दो लाख रूपये की सहायता मिली है इसके लिए शुभकामनाएं व आशा है कि प्राप्त सहायता राशि आप अपने परिवार के कल्याण में व्यय करेंगे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा नगर के 6 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों के मृत होने पर परिवारजनों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई इस प्रकार कुल 12 लाख रूपये नगर के विभिन्न वार्डो में निवासरत हितग्राहियों को प्राप्त हुए है। इस अवसर पर पार्षद तेजसिंह राठौर, श्रीमती तारा कटारिया, तेजपाल कल्लू मुकाती, डॉ. सलीम खान, मेहमूद अंसारी, शेख रईस, संबल योजना प्रभारी बाबूलाल जाटव, नारायणसिंह सोलंकी, रोहित कालेलकर आदि मौजूद थे।

