
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 मध्य प्रदेश यूथ स्पोर्ट्स खेलो इंडिया के तहत पूरे मध्य प्रदेश में अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग प्रतियोगिता 13 जुलाई , जिला खेल विभाग चर्च ग्राउंड के पास संपन्न हुई यह प्रतियोगिता पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ इंदौर और सीहोर नगर में हुई।इस प्रतियोगिता में आष्टा खेल अकादमी की खिलाड़ी माही कंडारे ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। माही कंडारे के कोच एवं आष्टा खेल अकादमी के सचिव अशोक साहू ने बताया कि माही ने

कड़ी मेहनत करके इतनी जल्दी यहां पदक प्राप्त किया है जबकि उनकी उम्र 13 वर्ष है संस्था से कई बच्चों बच्चों ने खेल के क्षेत्र में देश एवं विदेशों में नाम कमाया है संस्था से 18 बालकों का चयन भारतीय सेना एवं मध्य प्रदेश पुलिस में हुआ है। माही की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक सुधीर पाठक, संस्था के अध्यक्ष राय सिंह मेवाडा, उमेश शर्मा, सतीश रावत, दिनेश सोनी, प्रमोद शर्मा, सुरेश कुशवाह, अक्षत पाठक, पुष्पेंद्र मालू, अशोक मालवीय, गोलू कुशवाहा, चंदर परमार, सचिन धनगर आदि लोगों ने बधाइयां दी ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 13.07.2025 को थाना बिलकिसगंज के क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर कोलार डेम पर भोपाल से चार छात्र भ्रमण हेतु आए थे। डेम क्षेत्र प्रतिबंधित घोषित होने के बावजूद छात्र डेम में नहाने के लिए उतरे। प्रशासन व पुलिस द्वारा पूर्व में ही जलाशयों, डेम, वन क्षेत्र एवं अन्य जोखिमयुक्त स्थलों पर जाने से स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित किया गया है, तथा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। घटना के दौरान, चार छात्रों में से दो डेम में डूब गए जिसकी सूचना थाना बिलकिसगंज को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल सहित घटनास्थल पर

पहुँचकर तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही, एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। दिनांक 13 जुलाई की देर रात तक व 14 जुलाई की सुबह पुनः राहत एवं बचाव कार्य एसडीआरएफ, स्थानीय गोताखोरों और थाना बिलकिसगंज के बल के संयुक्त प्रयास से चलाया गया। लगभग 18 घंटे की मेहनत के बाद दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई:– उज्जवल त्रिपाठी, पिता – श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – छतरपुर – प्रिन्स राज, पिता – श्री सुजय कुमार सिंह,

उम्र – 20 वर्ष, निवासी – ग्राम जगतपुर, जिला – बांका (बिहार) थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा दोनों मृतकों की मर्ग कायमी कर नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण की गई एवं शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। अपील – जिला पुलिस सीहोर ,नागरिकों से अपील करती है कि वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव, तेज बहाव वाले स्थानों एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों जैसे डेम, नहर, रपटे, वन क्षेत्र आदि में प्रवेश न करें। ऐसे स्थानों पर पिकनिक, भ्रमण या स्नान हेतु जाना अत्यंत जोखिमपूर्ण है। विशेष रूप से बच्चों एवं महिलाओं को ऐसे क्षेत्रों में न ले जाए ।




