राजश्री महाविद्यालय द्वारा अतुल वर्मा का किया स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आष्टा के लिए आज गर्व का क्षण रहा जब महाविद्यालय के पूर्व छात्र अतुल वर्मा का चयन भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत हुआ। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अतुल वर्मा का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। महाविद्यालय संचालक श्री बी एस परमार ने कहा कि अतुल वर्मा ने न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनें हैं। उन्होंने कहा, “हम सभी को उन पर गर्व है और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।” इस अवसर पर अतुल वर्मा ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि राजश्री कॉलेज की शिक्षा एवं अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कॉलेज और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। राजश्री महाविद्यालय द्वारा निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की यह एक और मिसाल है। महाविद्यालय परिवार ने अतुल वर्मा को ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्प मेवाड़ा, राहुल सेन, पूजा मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद कर्मोदिया, अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, रंजना परमार, कविता भूतिया, ममता तिवारी, हिमांशी झवर, मनोहर लाल, विनोद मीणा, दीक्षा सूर्यवंशी, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, शिवराम परमार, अरविंद यादव व रीना यादव उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– कलेक्टर एवं सीईओ ने खेत तालाबों, डगवेल रिचार्ज, फलोद्यान, देवबड़ला सहित विभिन्न स्थानों एवं जल संरक्षण गतिविधियों का किया निरीक्षण, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया पौधारोपण, कलेक्टर ने खेत तालाब का अवलोकन कर किसानों से चर्चा की और जल संरक्षण की अपील की, जावर तहसील स्थित देवबड़ला और खेत तालाबों का किया निरीक्षण, देवबड़ला स्थल के विकास के लिए बनाई जाए प्रभावी कार्ययोजना – कलेक्टर।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सीहोर जनपद के ग्राम सतपिपलिया पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए गए डगवेल रिचार्ज, मनरेगा अंतर्गत निर्मित खेत तालाब, सामुदायिक निर्मल नीर कूप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम में स्थित शांतिधाम में पौधारोपण भी किया। उन्होंने जवर तहसील स्थित देवबड़ला एवं विभिन्न ग्रामों में जलं गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए खेत तालाबों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों और ग्राम‍वासियों को जल का महत्व बताते हुए यह अपील की कि

वे वर्षा के अधिक से अधिक जल का संरक्षण करें, ताकि धरती के अंदर ज्यादा से ज्यादा से वर्षा का जल पहुंचाया जा सके। कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम के किसान श्री सूरज सिंह द्वारा मनरेगा के तहत बनाए गए खेत तालाब के निरीक्षण दौरान किसान से चर्चा की और खेत तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने खेत तालाब की सहायता से खेती में आई समृद्धि के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बनाए गए खेत तालाब की सराहना की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को खेत तालाब की योजना का लाभ दिलाया जाए, ताकि पर्याप्त जल मिलने से उनकी खेती में उन्नति हो सके।

उन्होंने किसान श्री रूपसिंह द्वारा मनरेगा के तहत स्थापित किए गए फलोद्यान का भी निरीक्षण किया और किसान श्री रूपसिंह से फलों की खेती में उपयोग की जा रही तकनीकों एवं विधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। किसान श्री रूपसिंह ने कलेक्टर श्री बालागुरू के. को बताया कि वे अपने इस फलोद्यान में आम, अमरूद, पपीता, कटहल सहित विभिन्न फलों की खेती कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जावर तहसील स्थित देवबड़ला और खेत तालाबों का किया निरीक्षण- कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा

जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जावर तहसील के ग्राम बीलपान स्थित पुरातात्विक स्थल देवबड़ला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवबड़ला स्थल पर किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और उपस्थित जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को इस स्थल के विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। ताकि भविष्य में इस स्थल को एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने बिलकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और जिले की प्रगति और सुख समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जावर के ग्राम ग्वाली, ग्राम मेहतवाड़ा सहित विभिन्न ग्रामों में किसानों द्वारा

मनरेगा के तहत बनाए गए खेत तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की। इस दौरान हितग्राही किसानों ने कलेक्टर श्री बालागुरू के. को बताया कि इन खेत तालाबों के निर्माण से उनकी फसलों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है और यह तालाब उनकी समृद्धि में सहायक बन रहे हैं। किसानों ने बताया कि बरसात के पानी को वे इन खेत तालाबों में एकत्रित करते हैं और जल की आवश्यक होने पर एकत्रित जल से सिंचाई करते हैं। इसके साथ ही वे इन तालाबों की सहायता से मछली पालन भी कर सकते हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने किसानों द्वारा अपनाई जा रही कृषि तकनीकों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!