शासकीय सेवक की समन्व्ययकारी सोच, संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी ही उसकी पहचान- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शासकीय सेवा में समन्व्यय, संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, समर्पण भाव से सेवा की समाज द्वारा सराहना की जाती हैं तथा ऐसे शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी को सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज में याद किया जाता हैं तथा उन्हे सेवाअवधि बाद भी उत्कृष्ठ सम्मान समाज में मिलता है। इंदर सिंह ठाकुर ने अपनी संपूर्ण सेवा में अपनी कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी एवं सेवाभावना से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। वे आज सेवानिवृत्त अवश्य हो रहे हैं, परंतु उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जावेगा।

उनकी सदासहिता, मिलनसारिता, ईमानदारी एवं अपने काम में प्रति लगन यही उनकी सेवाकाल में पहचान रही। श्री ठाकुर जहां जहां भी पदस्थ रहे उन्होने आम नागरिको एवं उपभोक्ताओं के प्रति अच्छा व्यवहार बनाकर रखा, जिसकी परिणीति स्वरूप उन्होने अपना संपूर्ण सेवाकाल एक अच्छे कर्मचारी के रूप में निकाला। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने म.प्र.म.क्षै.विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ लाईनमेन इंदर सिंह ठाकुर के सेवानिवृत्ति समारोह में स्थानीय शगुन गार्डन में व्यक्त किए। सेवानिवृत्त लाईनमेन इंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों,

समकालीन कर्मचारियों एवं नागरिको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने अपने शासकीय कार्य को हमेंशा सेवा के भाव से निर्वहन किया तथा कंपनी के उपभोक्ताओं के प्रति अपनेपन का भाव रखते हुए अपने विभाग की प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके अधिकारो की प्रति सदैव सजग रहे। श्री ठाकुर का इस अवसर पर शाल एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य डाॅ. भीष्ठ सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच मधुसुदन परमार, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह परमार, अर्जुन सिंह ठाकुर, अशोक परमार आदि मौजूद रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुम हो रहे नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु अभियान के अन्तर्गत दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी बुदनी श्री रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण- नाबालिक के पिता ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/05/25 को मेरी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 217/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम उनि महेश सिंह धुर्वे के नेतृत्व में गठित की गई । उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना की मदद से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, प्रआऱ. दीपक सेन, आऱ. लोकेश जाट, आर. रामूलाल उइके, मआर. सध्या अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना रेहटी क्षेत्र में आगरा गाँव में एक 04 वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 03-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ

प्रधान आरक्षक जीवन सिंह, सैनिक मनोहर एवं पायलेट कपिल रघुवंशी ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण में लिया। डायल 112/100 जवानों ने बच्ची को एफ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्ची के परिजन उसे ढूँढते हुए मिले। जिन्हे बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया। परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार बच्ची उनके साथ शादी कार्यक्रम में आई हुई थी जो साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी थी।

updatenews 247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर श्री विजय अम्भोरे के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस की टीम गठित कर सार्वजनिक स्थान ढाबा पर जान से मारने का प्रयास करने वाले 03 आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। सीहोर जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार घटना विवरण- दिनांक 01/05/25 को फरियादी प्रणय सोनी पिता

राजेश सोनी आयु 20 साल निवासी श्यामपुर नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 30/04/25 के रात करीबन 10.30 बजे फरियादी प्रणय सोनी, संजू राजपूत, मनोज भाटी व वरूण राजपूत चारो तोमर ढाबा पर बैठकर खाना खा रहे थे कि उसी समय दिलीप मीणा निवासी मित्तूखेड़ी का अपने दो अन्य साथियो के साथ ढाबे पर आया तो मनोज भाटी नें मोहित श्रीवास्तव से कहा कि इन लोगो से मेरा परिचय करा दो तब दिलीप मीना अपने साथियो के साथ मनोज भाटी के साथ बैठ गया,

बातचीत के दौरान दिलीप मीना नें संजू राजपूत को लड़की कह दिया, संजू राजपूत नें दिलीप मीना से कहा कि तूने मुझसे लड़की क्यो कहा इसी बात पर से दिलीप मीना निवासी मित्तूखेड़ी व उसके अन्य दो साथियो नें संजू राजपूत को जान से मारने की नीयत से बीयर की कांच की बोतल से गर्दन व सिर में गंभीर चोंट पहूचाई । फरियादी की रिपोर्ट पर अप क्रमांक 60/25 धारा 109(1), 296,115(2), 351(3),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी दिलीप मीना पिता

राजमल मीना निवासी मित्तूखेड़ी थाना श्यामपुर को राउंडअप किया जाकर पूछताछ की गयी, जिसनें अपने साथीगण देवेन्द्र रघुवंशी पिता हुकुम सिंह रघुवंशी निवासी खजूरिया कला व गौरीशंकर गौर पिता भगवान सिंह निवासी खजूरिया कला के साथ मिलकर मजरूब संजू राजपूत को जान से मारने की नीयत से बीयर की कांच की बोतल से सिर व गले में मारना स्वीकार किया । आरोपीगण दिलीप मीना, देवेन्द्र रघुवंशी व गौरीशंकर गौर निवासीगण खजूरिया कला को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया है ।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उ.नि.रामबाबू राठौर, उ.नि.अवनीष मौर्य, सउनि रामबाबू भिलाला, प्र.आरक्षक 77 संतोष बास्तवार, आरक्षक 866 लोकेन्द्र दांगी, आरक्षक 540 हरिओम जाटव, आरक्षक 456 राजेश जाटव, आरक्षक 661 लखन वर्मा, आरक्षक 707 भगवान सिंह यादव, आरक्षक 753 पवन राजपूत, सैनिक 369 सीताराम वर्मा, सैनिक 290 रघुवीर सिंह, सैनिक 22 जीवन चौधरी, सैनिक 240 जीवन शर्मा, सैनिक 359 विनोद यादव, सैनिक 396 राजुकमार यादव सहित समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!