

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- मुस्कान अभियान के अंतर्गत आष्टा थाना पुलिस द्वारा दो नाबालिक बालिकाएँ दस्तयाब, परिजनों को सौंपा गया। थाना आष्टा, जिला सीहोर में दो अलग-अलग प्रकरणों में नाबालिक बालिकाओं के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादियों द्वारा दिनांक 14.10.2025 एवं 24.10.2025 को शिकायत दी गई कि उनकी नाबालिक पुत्रियों को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। इन दोनों मामलों में थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 499/2025 एवं 542/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं की सुरक्षित दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किया गया।
मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री आकाश अमलकर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर अथक प्रयास करते हुए एक बालिका को मेवाड़ा कॉलोनी, आष्टा से तथा दूसरी बालिका को जोधपुर (राजस्थान) से दस्तयाब किया। दोनों नाबालिकाओं को नियमानुसार उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

बालिकाओं के कथनों एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों मामलों में अपहरण एवं अन्य सुसंगत धाराओं में धारा वृद्धि करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। एक प्रकरण में दो महिलाओं को भी आरोपी को शरण देने के अपराध में सह-आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई में विशेष भूमिका- निरीक्षक गिरीश दुबे (थाना प्रभारी, आष्टा), उप निरीक्षक किरण राजपूत, सहायक उप निरीक्षक रमेश माझी,
म.आर. पूजा परमार, आरक्षक अरुण, अभिषेक, महेंद्र ,आर. चालक 505 दीपक, आरक्षक 526 अमन।

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041– पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना जावर पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। दिनांक 17.11.2025 को कजलास निवासी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 387/25 धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बालिका को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया। योगदान – निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि संतोष विश्वकर्मा, आर. 278 पवन पटवा, आर. 55 अनिल चौधरी, म.आर. 784 हीरामणी एवं थाना जावर पुलिस टीम।


