
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अच्छे कर्म का फल हमेशा मिलता है, जो तुम दूसरों को दोगे, वही लौटकर तुम्हारे पास आएगा, सम्मान दोगे, तो सम्मान मिलेगा-अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा। अच्छे कर्म का फल हमेशा मिलता है, जो तुम दूसरों को दोगे, वही लौटकर तुम्हारे पास आएगा। सम्मान दोगे, तो सम्मान मिलेगा। दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता बाप-बेटी का है एक महत्वपूर्ण विचार है जो पिता और बेटी के बीच के विशेष बंधन को दर्शाता है। यह रिश्ता प्रेम, देखभाल, विश्वास और सम्मान से भरा होता है, जो दोनों के जीवन में सकारात्मक योगदान देता है।

उक्त विचार जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वरधाम पर जारी आन लाइन सात दिवसीय शिवपुत्री शिवमहापुराण के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहाकि आन लाइन शिवपुत्री शिव महापुराण कथा भगवान शिव की बेटियों के संबंध में की जा रही है। विश्व भर के श्रद्धालुओं को बाप-बेटी के पवित्र संबंध के बारे में वर्णन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अनेक श्रद्धालुओं के पत्र का भी वर्णन किया। शनिवार को धाम पर आशीर्वाद लेने पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भारत सरकार सांसद सावित्री ठाकुर ने व्यास पीठ को नमन किया।

पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि मंदिर जाने से पहले विश्वास लेकर जाना, जैसे दुकान और मकान पर लिखा रहता है कि आप कैमरे की नजर में है, वैसे ही आप पैदा होने से अब तक भगवान की नजर में रहते है। शिव महापुराण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहाकि भगवान शिव की कथा शिव महापुराण सबसे बड़ी पूंजी है, एक पल्ले में सोना-चांदी और आभूषण रख दो और दूसरी तरफ इस पुराण को रख दो। हमेशा शिव पुराण का पल्ला भारी रहेगा। भगवान शिव किसी विशेष पूजा या जाप के मोहताज नहीं हैं। वे भाव के भूखे होते हैं और जैसी भावना से उन्हें पुकारा जाए,

वो वैसा ही स्वीकार करते हैं। पति अगर नारायण बनकर रहेगा तो पत्नी लक्ष्मी बनकर साथ निभाएगी। गुस्सा बाहर छोड़ो, घर में प्रेम से रहो। शिवजी ने अपने सिर पर गंगा को धारण किया ताकि मन शांत रहे। आज की भागदौड़ में शिव से यही सीख लेनी चाहिए। हमारी आदत है कि दुख आने पर ही भगवान को याद करते हैं। जैसे कोरोना आया तो वैक्सीन लगवाई, वैसे ही दुखों से पहले शिव का नाम लेना शुरू कर दो। तब तकलीफ आएगी ही नहीं। डॉक्टर ने भी छोड़ दी थी आस, धाम से मिला निदान- इनमें से कई लोग पत्र लिख कर उन्हें धन्यवाद भी देते है। ऐसे ही एक भक्त का लिखा हुआ पत्र का वर्णन करते हुए बताया कि

चुमचुम कुमारी जिनका बेटा एक लाइलाज गंभीर बीमारी से ग्रस्त था, इस बीमारी का नाम है जीवीएस जिसमें शरीर सुन्न हो जाता है, लेकिन धाम पर आने के बाद मेरे बेटे की तबीयत ठीक हो गई है। वह अब तक चार बार बाबा के धाम आकर आशीर्वाद और पूजा-अर्चना कर रही है। वहीं एक पत्र में मध्यप्रदेश निवासी रिंकू तिलवारे ने बताया कि उनके भाई को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी, धाम पर आई और वेलपत्र और रुद्राक्ष के जल से अब उनकी रिपोर्ट नार्मल आई है। इस तरह के अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा की भक्ति करने से उनकी समस्याओं का निदान हो रहा है। पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि भगवान भरोसे का रूप है। हमारा भरोसा जितना मजबूत होगा, शिव को प्राप्त करने में आसानी होगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीहोर स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने केंद्र का निरीक्षण भी किया। जागरूकता शिविर में श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करा रहे

व्यक्तियों से मिलकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सिर्फ एक आदत नही बल्कि एक धीमा जहर है। हमें इससे बचना चाहिए और नशा छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने वृद्धजनों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना तथा उनके स्वास्थ्य एवं खानपान संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर केन्द्र के कर्मचारी, वृद्धजन तथा नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करा रहे व्यक्ति उपस्थित थे।

