डोडी- दरखेड़ा में विधायक ने ली बैठक- घर घर जा कर एसआईआर अभियान में मतदाताओं का गणना पत्रक भरवाने में करे सहयोग- गोपालसिंह इंजीनियर

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- एसआईआर को ले कर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के डोडी मंडल के सभी 40 बूथों के बीएलए 2 की ग्राम दरखेड़ा में बैठक ली । बैठक मे जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर,डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर,सरपंच कृपालसिंह ठाकुर,मानसिंह ठाकुर,महामंत्री
दिनेश कुमार पंवार, हरेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल डोडी, देवराज वर्मा अरनिया गाजी, मंत्री योगेन्द्र सिंह पटेल डोडी,

वरिष्ठ नेता कृपाल सिंह ठाकुर सरपंच भवरी,घासीराम भाटी पारदीखेडी, एवं समस्त बूथ अध्यक्ष गण,भाजपा नेता, कार्यकर्ता गण,बीएलए 2
आदि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे । बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने डोडी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 40 मतदान केंद्रों के बीएलए 2 को कहा कि मतदाता सूची का जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है उसे हम सभी को गम्भीरता से लेना है ।
इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को रोजाना 4 दिसम्बर तक कुछ समय निकालकर अपने बूथ पर जाना होगा ।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से डोडी मंडल के सभी 40 मतदान केंद्रों के बीएलए 2 नियुक्त किये गये है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता को एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न होने पाए। जो पात्र है उनके नाम जुड़े,जो अपात्र है,यहा नही रहते है उनके नाम ना जुड़े ।
सभी कार्यकर्ता ग्राम ग्राम जा कर एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें।

हमें जनता को यह बताना होगा कि एसआईआर किसी भी मतदाता का नाम काटने के लिए नहीं है। एसआईआर सिर्फ मतदाता सूची के सटीक शुद्धिकरण के लिए चलाया जाने वाला अभियान है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाएं। जो बीएलओ नियुक्त किये वे कार्य मे कोई लापरवाही तो नही कर रहे है ।
डोडी मंडल की बैठक में बीएलए 2,मंडल के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

“विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिये एसआईआर को लेकर बनाया कंट्रोल रूम,” आज सीहोर में एसआईआर को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई कामकाजी बैठक में भाजपा के संभाग प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह चौहान के निर्देशानुसार आष्टा विधायक कार्यालय में एसआईआर को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है । इस कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 77479 56314 पर आष्टा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो के बीएलए,कार्यकर्ता,पदाधिकारी एसआईआर को लेकर कोई भी जानकारी लेना हो,कोई समस्या आ रही हो तो वे उक्त नम्बर पर कॉल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top