
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज बड़ा गणपति ग्रुप कॉलोनी चौराहा द्वारा मध्य प्रदेश की पहली बेटी प्रीति परमार और मामा चेतन परमार मंगलपुर मुलानी के रहने वाले है एवम मध्धम वर्गीय परिवार से आते है इन्होने कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के अल्बर्स पर्वत को फतह कर देश शहर ओर गांव का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर आज कालोनी चौराहे पर महाआरती के पावन अवसर पर बड़ा गणपति ग्रुप द्वारा उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सोशल फाउंडर संस्था आष्टा युवा संगठन के सौजन्य से उन्हें संस्था प्रमुख आनद गोस्वामी

द्वारा 3100 रूपये राशि का चैक दिया गया साथ ही दोनों के आगे की तैयारी के लिए भी संस्था ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया, इस अवसर पर पंकज यादव अरविंद गोस्वामी रवि सोनी रवि शर्मा पार्षद हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट ,बबलू शर्मा ,जितेन्द्र परमार सक्षम स्टूडियो,सुदीप जायसवाल ,कुशल पाल लाला ,रोहित तोमर ,अंकुश सोनी ,सचिन ठाकुर जयदीप माहेश्वरी आदि उपस्तिथ थे सभी ने दोनो के आगे के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- डॉयल 112 के तहत प्राप्त गाड़ियों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम आयोजित, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के अधिकारियों ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सीहोर जिले को प्राप्त हुई डायल 112 के तहत 24 गाड़ियां। पुलिस विभाग द्वारा सीहोर स्थित पुलिस लाईन पर डॉयल 112 के लिए प्राप्त गाड़ियों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन सभी डॉयल 112 की गाड़ियों को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर,

पुलिस महानिरीक्षक श्री अभय सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए इन डायल 112 के वाहनों का शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च भी कराया गया। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पूर्व में जिले में 20 गाडियॉ डॉयल 100 के रूप में संचालित की जा रही थी, जिन्हें अब परिवर्तित कर डायल 112 के अन्तर्गत 24 गाड़ियॉ अब संचालित की जा रही हैं। जिले को कुल 24 डॉयल 112 गाड़ियॉ प्राप्त हुई, जिसमें 5 स्कार्पियों एन एवं 19 बुलेरो नियो मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं।

इन डॉयल 112 गाड़ियों की विशेषता है कि इनमें 02 डेश कैमरा स्थापित हैं, जिसमें एक कैमरा गाड़ी के सामने एवं दूसरा कैमरा गाड़ी के अन्दर की रिकार्डिग करेगा। पुलिस स्टाफ को बाड़ी वार्न कैमरा दिया गया हैं, जो घटना को रिकार्ड करेगा। गाड़ी में स्थापित नवीन एमडीटी में उच्च स्तरीय मेपिंग की गई है, जिससे समय पर घटना स्थल पर पहुंचा जा सकेगा, गाड़ी में 05 जीपीएस लोकेटर है। जिससे 5 तरीके से गाड़ी को लोकेट किया जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त वाहन में विभिन्न प्रकार के 45 प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं जो आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में उपयोग किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि डायल 112 योजना एक इंटीग्रेटेड सेवा हैं, जिसके माध्यम से एक ही नम्बर 112 से कई प्रकार की सेवाये प्राप्त की जा सकती हैं। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नागरिकों की सुरक्षा एवं त्वरित सहायता को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से डायल 112 एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को पूर्ण रूप से संचालित किया जा रहा हैं । इस पहल के अंतर्गत कोई भी नागरिक मोबाइल एवं लेंडलाईन से 112 नंबर डायल कर पुलिस (100), स्वास्थ/एम्बुलेंस (108), फायर बिग्रेड(101), महिला हेल्पलाईन (1090),

सायबर क्राइम (1930), रेल मदद(139), हाईवे एक्सीडेन्ट रिस्पॉस (1099), प्राकृतिक आपदा(1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन(181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही नम्बर पर प्राप्त कर सकता है। एएसपी श्रीमती सुनीता रावत को को डायल 112 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं । यह व्यवस्था जिले में सुरक्षा प्रबंधन, आपात सहायता एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, श्री सुदीप प्रजापति सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



