
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मजबूत इरादा हो और कुछ करने की प्रबल इच्छा शक्ति हो तो मुश्किल राह भी आसान हो जाती है। इस बात को सीहोर जिले की श्रीमती सीमा मेवाड़ा ने साबित करके दिखाया है। सीहोर जिले के छोटे से गांव रामखेड़ी में रहने वाली सीमा मेवाड़ा कभी खुद को सिर्फ एक गृहिणी मानती थीं। दिनभर घर के कामकाज में व्यस्त रहना, परिवार की जिम्मेदारियां निभाना यही उनकी दुनियां थी। लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में कुछ अपना करने का,

अपनी पहचान बनाने का और सबसे बढ़कर, अपने जैसे और लोगों को आगे बढ़ाने का एक सपना पल रहा था। आज के इस युग में महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रहीं सीहोर जिले के ग्राम रामखेड़ी निवासी श्रीमती सीमा मेवाड़ा उन महिलाओं में से एक हैं, जो वास्तव में कुछ कर दिखाने का हुनर रखती हैं। श्रीमती सीमा ने बताया कि मेरा शुरू से ही यह प्रयास था कि मैं स्वयं का व्यवसाय शुरू करू, पर आर्थिक सहायता की कमी के कारण अपने कदम पीछे हटा लेती थी। इसके बाद मुझे पता चला कि मैं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) के

तहत लोन लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकती हूं, तो मैने तुरंत इसके लिए आवेदन किया। कुछ दिनों में इस योजना के तहत 03 लाख 40 हजार रूपये का लोन मिल गया। लोन मिल जाने के बाद शीघ्र ही मैने अपने परिवार की सहायता से अपना नमकीन निर्माण का कार्य छोटे स्तर से प्रारंभ करते हुए अपने सपनों की पहली ईंट रखी और एक छोटी सी नमकीन बनाने की यूनिट शुरू की। इसके बाद धीरे-धीरे ग्राहकों को हमारे द्वारा बनाया जाने वाला नमकीन पसंद आने लगा तो मैने अपने इस व्यवसाय को और बढ़ाया।

सीमा ने बताया कि शुरुआत में काम मुश्किल था। सीमित संसाधन, कम अनुभव, लेकिन हौसला पूरा था। परिवार ने भी उनका साथ दिया। धीरे-धीरे सीमा की मेहनत रंग लाने लगी और ग्राहकों को नमकीन पसंद आने लगा। पहले छोटी दुकानों में नमकीन भेजा, फिर थोक में नमकीन की सप्लाई शुरू की। आज सीमा के वर्कशॉप में मशीनों से नमकीन बनता है, और खास बात यह है कि इस काम में 9 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। जो महिला कभी घर से बाहर निकलने में हिचकती थी, वह आज दूसरों के सपनों को भी पंख दे रही है।

उनकी मासिक आय 20 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है, और काम लगातार बढ़ रहा है। सीमा कहती हैं कि अगर महिला ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। हम सिर्फ घर संभालने तक सीमित नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था संभालने में भी पीछे नहीं हैं। सीमा मेवाड़ा आज अपने गांव की ही नहीं, पूरे जिले की प्रेरणा बन चुकी हैं। उनकी कहानी हमें बताती है कि महिला सशक्तिकरण सिर्फ बड़े शहरों की बात नहीं, गांव की गलियों से भी क्रांति की शुरुआत हो सकती है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए अकादमी के तत्वाधान में जारी बाक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के एक तरफा फाइनल मुकाबले में टीम आयुष ने टीम को 44 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मैच में आयुष ने 16 रन और दो विकेट का शानदार प्रदर्शन किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि फाइनल मैच शाम को पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम आयुष ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 53 रन बनाए थे। इसमें आयुष ने 16 रन और

चित्रांश ने आठ रन की पारी खेली थी, वहीं टीम धु्रव की ओर से गेंदबाजी करते हुए कर्तव्य शर्मा ने दो विकेट, धु्रव ने एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम धु्रव पांच ओवर में नौ रन पर ढेर हो गई। इधर टीम आयुष की ओर से आयुष ने दो विकेट और पारस ने तीन विकेट हासिल किए। मैच के अंत में पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, आदर्श राय, अतुल त्रिवेदी, मनोज दीक्षित मामा, हितेश केसरिया और मोहन वर्मा आदि ने स्व. मुकेश वर्मा की स्मृति में विजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। योग्य अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश के लिये पंजीयन कर सकेंगे। संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

प्रथम चरण के प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय है कि संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम की नियत सीटों पर प्रवेश, अभ्यर्थी के कक्षा 12वीं में प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट अनुसार शासन द्वारा आरक्षण संबंधी जारी निर्देशों के तहत किये जायेंगे। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट सूची 6 जून को तथा योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश आवंटन 7 जून से 10 जून तक जारी किये जायेंगे। चयनित अभ्यर्थी 11 जून से 16 जून के मध्य उन्हें आंवटित संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे।