आदिगुरु शंकराचार्य जयंती पर व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आष्टा जिला सीहोर द्वारा शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्रीश्री 108 छविदास जी महाराज सतनगरी विशेष अतिथि श्री राय सिंह मेवाड़ा नगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रवि शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 16 भगवत शरण लोधी विकासखंड समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड आष्टा मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्यातिथि श्री श्री 108 छविदास जी महाराज ने अपने उद्बोधन में आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य शंकर ने भारत की चार दिशाओं में चार प्रमुख मठों (मठ) की स्थापना की जो सनातन संस्कृति का केंद्र बिंदु है। आदि गुरु शंकराचार्य का भारतीय दर्शन और संस्कृति पर गहरा प्रभाव है। उन्हें हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण गुरुओं और दार्शनिकों में से एक माना जाता है। उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं और अद्वैत वेदांत भारतीय चिंतन का एक अभिन्न अंग बना हुआ है। जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समरसता स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम मे श्री राय सिंह मेवाड़ा जी द्वारा शंकराचार्य के

जीवन दर्शन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागियों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य जी पर स्लोगन एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी पर चित्र बनाकर लाए छात्रों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में विकासखंड समन्वयक श्री भगवत शरण लोधी द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता मुकेश राठौर एवं आभार प्रदर्शन हरेंद्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर परामर्शदाता, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, परिषद की नवांकुर एवं प्रस्फुटन संस्थाओं के प्रतिनिधि, वरिष्ठ जन, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं गण उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सीहोर जिला धीरे धीरे फ़िल्म निर्माताओं की पसंद का क्षेत्र बनता जा रहा है,सीहोर व उसके आस पास कई फिल्मों की शूटिंग हुई है,कई वेब सीरीज,ओटीटी फिल्मों की जिसमे पंचायत वेब सीरीज की सीहोर के आस पास शूटिंग चल रही है । अब फ़िल्म निर्माताओं व इस क्षेत्र में लगे लोगो की निगाह आष्टा क्षेत्र की ओर पड़ी है । आज मराठी फिल्मों के अभिनेता डॉ महेश कुमार,लाइन प्रोड्यूसर राकेश मीणा सहित अन्य लोगो ने आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर से उनके कार्यालय पहुच कर मुलाकात की ।

कार्यालय पहुचने पर मराठी फिल्मो के अभिनेता डॉ महेश कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया । अभिनेता डॉ महेश कुमार ने जानकारी दी कि उन्होंने कई मराठी फिल्मों में अभिनय किया है । हाल ही में एक फ़िल्म का निर्माण जिसकी पूरी शूटिंग महांकाल की नगरी उज्जैन में हुई है । फ़िल्म का नाम “वामा” है,जो महिला सशक्तिकरण पर बनी है वो 23 मई को पूरे महाराष्ट्र सहित मप्र के इंदौर उज्जैन सहित अन्य शहरों में रिलीज हो रही है । इसको लेकर वे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर चुके है । फ़िल्म उद्योग के क्षेत्र में मप्र सरकार कई सुविधाए दे रही है,

जिसके कारण इस उद्योग से जुड़े लोग मप्र की ओर रुख कर रहे है । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अभिनेता डॉ महेश कुमार एवं उनके साथ आई टीम के सदस्यो को पूरा भरोसा दिया है की आप आष्टा क्षेत्र को फ़िल्म निर्माण के लिये चुने में वादा करता हु आपको जो भी हो सकती है,जितनी ज्यादा से ज्यादा सुविधाए शासन,प्रशासन स्तर से मिल सकती है उपलब्ध करूंगा । मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की, विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उन्हें आष्टा क्षेत्र के प्राचीन पुरातत्व महत्व के देवबड़ला,भंवरा,पार्वती नदी का उदगम स्थल,पार्वती नदी किनारे स्तिथ प्राचीन शंकर मंदिर,रूपकुंड स्थल,तथा कई किमी क्षेत्र में फैला घना जंगल,सेंचुरी,

आदि की जानकारी दी जो फ़िल्म निर्माण हेतु या वेब सीरीज निर्माण के लिये उचित स्थल है । विधायक ने बताया की अगर फ़िल्म निर्माण का क्षेत्र आष्टा बनता है तो हमारे यहा के स्थानीय कलाकारों को भी उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा । फ़िल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी सदस्यो ने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को भरोसा दिया है की इस क्षेत्र की प्रमुख लोकेशन का जल्द ही एक बार भ्रमण किया जायेगा ।
इस अवसर पर 23 मई को रिलीज होने वाली अभिनेता डॉ महेश कुमार द्वारा अभिनीत मराठी फिल्म वामा का विधायक सहित सभी उपस्तिथ कार्यकर्ताओ,महिला मोर्चे की बहनों ने ट्रेलर भी देखा ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- युवाओं को नशे से होने वाले खतरे से अवगत कराया। कहा कि नशा व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमताओं को शून्य कर देता है। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने की अपील की। उक्त विचार शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र और वृद्धाश्रम में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक ट्रेनिंग प्रोफेसरों ने भ्रमण किया। इस मौके पर डिप्टी डारेक्टर डॉ. नबेदा खातुन ने कहाकि हमें वृद्धजनों की सेवा करना चाहिए। वृद्ध हमारी आस्था के केन्द्र रहते है, वहीं नशा करने से हमारा जीवन नष्ट होता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के प्रभारी नटवर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासनिक अकादमी भोपाल चल रही ट्रेनिंग के तहत मध्यप्रदेश के सभी जिलों से प्रोफेसर ने संकल्प वृद्ध आश्रम एवं संकल्प नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण किया ओर सभी उपचार ले रहे मित्रों से चर्चा करते हुए भजन द्वारा नशे से दूर होने के उपाऐ बताए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक को ऑपरेशन एंड चाइल्ड डवलपमेंट दिल्ली डिप्टी डायरेक्टर डॉ. खातून ने बुजुर्गों की सेवा कर आशीर्वाद भी ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!