‘‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत पार्वती थाना, आष्टा पुलिस द्वारा मार्टिनेट विद्यालय में विद्यार्थियों के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ‘नशे से दूरी है जरूरी‘ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत थाना पार्वती के निरीक्षक हरि सिंह परमार एवं मार्टिनेट विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और छात्र छात्राओ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। अपने वक्तव्य में थाना निरीक्षक महोदय ने कहा कि नशा जीवन का नाश कर देता है। इससे दूर रहकर ही जीवन को संवारा जा सकता है,

साथ ही उन्होने बताया कि पुलिस लोगो को डराने के लिये नही बल्कि उनकी सुरक्षा और जनता के सहयोग के लिये है। इसलिये किसी भी विपत्ति की स्थिति में 100 नंबर डायल करके तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त करे। इसके पश्चात् सभी विद्यार्थियों सहित उपस्थित जनों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा सभी को 14446 नशा मुक्ति हेल्प लाईन नंबर की भी जानकारी दी गई और बताया गया कि नशे से संबंधित गतिविधियो और अपराधो के लिये आप इस नंबर पर कॉल करके सहायता से ले सकते हैं। बालिकाओ को विशेष रूप से सतर्क और जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर थाना पार्वती की टीम में उपनिरीक्षक सूरज नर्रे, आरक्षक शैलेन्द्र पटेल, नितिन वर्मा, गोपाल प्रजापति उपस्थित थे। साथ ही मार्टिनेट विद्यालय के डायरेक्टर नोशे खान, प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्या श्रीमती प्रीति त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज अतुल सुराणा, शिखा तिवारी वित्तीय प्रबंधक रेखा शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर कुशल भूतिया, जुनेद अंसारी सहित शिक्षक अशोक महेश्वरी, पंकज ठाकुर, कृष्णपाल ठाकुर, सुल्ताना अली, अंश अडगले, हेमंत पांडे आदि उपस्थित रहे। प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी द्वारा पुष्पमाला के साथ निरीक्षक महोदय हरि सिंह परमार का स्वागत किया गया। आयोजन का संचालन एवं आभार अतुल सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बैठक में उपस्थित विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों से कर्मचारियों के हित में अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी विभाग के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से उनकी मांग एवं समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की और कर्मचारियों की

समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अनेक संघों के पदाधिकारियों ने जिले में कार्यरत कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची, क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान, लंबित एरियर्स की मांग, सेवा पुस्तिका का समय पर संधारण, सेवानिवृति उपरान्त शीघ्र स्वत्वों का भुगतान सहित अपनी अन्य मांगें रखी। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के सभी मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी विभाग के अधिकारियों को लंबित एरियर्स के प्रकरण को नियमानुसार कार्रवाई कर समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरण के आवेदन लंबित हैं उन्हें भी प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया तथा संबंधित विभागों को समय अवधि में कर्मचारियों के मांग को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा, अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह ठाकुर, लिपिक वर्ग मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह, वन विभाग अध्यक्ष श्री चेतन कुमार आर्य, अपाक्स अध्यक्ष श्री कमल कीर, आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रांतीय शिक्षक संघ श्री संजय सक्सेना सहित अनेक अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top