

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज हमारी समाज ही नही, बल्कि संपूर्ण आष्टा अंचलवासियों के लिए बड़े सौभाग्य और गौरव की बात है। समूचे अंचल में यह प्रथम बार हुआ है जिसने इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। आपकी इस उपलब्धि से निश्चित ही समाज का मान बढ़ा है और समाज के अन्य युवाजन भी आपकी उपलब्धि से प्रेरित होंगे। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने निज निवास पर समाज के नगर अध्यक्ष शिवनारायण मेवाड़ा मामा के नेतृत्व में

आयोजित नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र मनोहरसिंह मेवाड़ा शिक्षक के स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। ज्ञात रहे कि नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर समीपस्थ ग्राम दलपतपुरा के निवासी है और वरिष्ठ शिक्षक मनोहरसिंह मेवाड़ा के सुपुत्र है। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों द्वारा डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्रसिंह मेवाड़ा का पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की प्रभु से प्रार्थना की। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने शुभकामनाएं देते हुए

कहा कि माता-पिता के संस्कार और उनके कठिन परिश्रम का ही फल है कि आज नरेन्द्र मेवाड़ा इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे है। समाज के हर युवाजनों को अपने माता-पिता के संस्कारों को अंगीकार करते हुए उनके परिश्रम का स्मरण करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की सोच रखना भविष्य के लिए आवश्यक है। समाज के नगर अध्यक्ष शिवनारायण मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारी समाज के लिए गौरव का विषय है इससे पूर्व कोई भी समाज का युवा इतने बड़े पद पर आसीन नही हुआ।

श्री मेवाड़ा ने बताया कि आष्टा तहसील के गौरव नरेन्द्र ने पूर्व में तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शुजालपुर जैसे पदों को सुशोभित कर अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर आसीन हुए है। इस अवसर पर समाज नगर अध्यक्ष शिवनारायण पटेल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मेहरवानसिंह मेवाड़ा, दशरथसिंह राजपूत, भंवरजी मेवाड़ा, श्रीमल मेवाड़ा, नानूराम मेवाड़ा, डीएस मेवाड़ा, अजबसिंह राजपूत, देवीसिंह मेवाड़ा, पूर्व पार्षद भगवतसिंह मेवाड़ा, हरदेव मेवाड़ा, दिलीपसिंह मेवाड़ा, रतनसिंह मेवाड़ा, लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा, गुलाबसिंह मेवाड़ा, नरेश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुस्कान अभियान के अंतर्गत थाना जावर एवं थाना आष्टा पुलिस की संयुक्त सफलता — दो नाबालिग बालिकाएँ दस्तयाब कर परिजनों को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहृत एवं लापता बालकों/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे

विशेष अभियान में थाना जावर एवं थाना आष्टा पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। दोनों थानों ने अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा है। थाना जावर की कार्यवाही- दिनांक 22/06/2024 को भाऊखेड़ा निवासी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई गई थी। इस पर अपराध क्रमांक 215/24 धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने

त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंपा। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक नीता देअरवाल, आर. 278 पवन पटवा, आर. 55 अनिल चौधरी, म.आर. 784 हीरामणी, सैनिक 168 राहुल, सैनिक 226 बनेसिंह एवं थाना जावर स्टाफ। थाना आष्टा की कार्यवाही- थाना आष्टा क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दिनांक 12.10.2025 को प्राप्त हुई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 477/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम ने निरंतर प्रयास करते हुए पिछोर जिला शिवपुरी से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी संजीव उर्फ संजय कुशवाह (उम्र 21 वर्ष) निवासी काछी मोहल्ला आष्टा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में अन्य सुसंगत धाराओं का इजाफा किया गया। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक गिरीश दुबे (थाना प्रभारी आष्टा), उपनिरीक्षक किरण राजपूत, आर. संजय शर्मा तथा आर. 526 अमन।

