

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वैदिक यज्ञ का सामाजिक और धार्मिक प्रभाव तो है ही यह हमारे पर्यावरणीय स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी लाभ देता है। यज्ञ के दौरान वेद मंत्रों के उच्चारण से उच्च कोटि की ध्वनि तरंगे सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है । हवन द्रव्य वातावरण को शुद्ध सुंगधित और स्वस्थ करते हैं । इससे बैक्टेरिया और वायरस की कमी होती है । आर्य समाज ने वैदिक यज्ञ को शुद्धि का समग्र साधन माना है । यह केवल धार्मिक क्रिया ही नही बल्कि दैनिक जीवन मे नियम पूर्वक की जाने वाली ऐसी पद्धति है जो हमारे सामाजिक , शारीरिक और

मानसिक पर्यावरणीय विकास का आधार है। उक्त विचार विदुषी प्रवचन कर्त्ता सुश्री अंजलि आर्य ने नगर में चल रहे संगीतमय वैदिक सत्संग के दौरान नित्य चल रहे यज्ञ की महत्ता को बताते हुए व्यक्त किये । वेद प्रचार मण्डल एवम आर्य समाज द्वारा आयोजित वैदिक सत्संग में नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हो रहे हैं ।पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने भी साथियों के साथ यज्ञ में आहुति देते हुए नगर और समाज के कल्याण की प्रार्थना की । श्री परमार ने वैदिक सत्संग एवम यज्ञ के वैज्ञानिक स्वरूप का अनुमोदन करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों का यही उद्देश्य होना चाहिए कि लोग इसके तार्किक और

वैज्ञानिक स्वरूप से प्रेरित हो कर आडम्बर और कुरीतियों से दूर हो। विदुषी प्रवचनकार अंजलि आर्य जी ने अपने प्रखर विचारों से हम सभी को बहुत प्रभावित किया है । उनके प्रवचनों से सचमुच ही धार्मिक आध्यात्मिक और राष्ट्रीय चेतना को बल मिल रहा है । पूर्व नपाध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सुश्री अंजलि आर्य का स्वागत किया । आर्य समाजी तथा कार्यक्रम के समन्वयक मनोज सोनी काका ,आर्य समाज के स्थानीय प्रधान बाबूलाल आर्य , धरम सिंह आर्य ,राधा कृष्ण धारवां आदि ने कैलाश परमार ,प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ,मुकेश ताम्रकार , हरिचरन वर्मा आदि का विदुषी प्रवचनकार से परिचय कराया । कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी को यज्ञ में शामिल कराते हुए यज्ञ पुस्तिका भेंट की ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आष्टा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मेहतवाड़ा द्वारा जावर सेक्टर के आदर्श ग्राम टिगरिया में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मति पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक जन अभियान परिषद सीहोर श्री भगवत शरण लोधी विकासखंड समन्वयक म. प्र. जन अभियान परिषद आष्टा, सरपंच, श्री सतीश विश्वकर्मा समाजसेवी विजेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथियों का स्वागत फूलमाला एवं तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया। श्री मति पारुल उपाध्याय द्वारा पौधारोपण को लेकर सभी का मार्गदर्शन किया गया वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है वृक्ष हमारे प्राण दाता है हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं हम सभी को वृक्ष लगाकर धरती का श्रृंगार करना चाहिए। सभी नवांकुर संखियों से अपेक्षा रखी कि सभी पेड़ बनने तक रखवाली करेंगे। श्री भगवत शरण लोधी ने नवांकुर सखी योजना के बारे में जानकारी देते हुए

सभी उपस्थित महिलाओं को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रत्येक पंचायत में समितियो के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है नवांकुर सखी योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को ग्यारह पेड़ लगाना है और उसकी देखभाल करना है जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल कर उनका पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार पेड़ों की पांच वर्ष तक हमें देखभाल करना है इसके बाद पेड़ अपने आप ही अपनी देखभाल करते हैं। अतिथियों द्वारा सभी नवांकुर सखी को पौधे वितरित हुए।

इसके बाद कलश यात्रा का भ्रमण पूरे गांव में किया गया और लोगों को हरियाली यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में नवांकुर सखियों ने मंदिर परिसर में बिल पत्र के पौधे का रोपण किया एवं पौधे की सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह ठाकुर सचिव अरविंद सिंह भवर सिंह विजेंद्र जी अनिल ,संदीप ,लोकेंद्र सिंह रविंद सिंह सुरेंद्र सिंह सवाई सिंह चंदर सिंह रोहित राधेश्याम वर्मा महेंद्र ठाकुर परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति सदस्य व नवांकुर सखी उपस्थित रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर में साइबर जागरूकता सत्र का आयोजन। आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर द्वारा छात्रों के लिए साइबर जागरूकता पर सत्र का आयोजन आईईएस स्कूल के सभागार में किया गया। सुशील साल्वे साइबर सेल प्रभारी, सूबेदार प्राची एवं सब-इंस्पेक्टर किरण राजपूत, थाना कोतवाली ने छात्रों को साइबर जागरूकता के लिए मार्ग दर्शन दिया। साइबर सेल की टीम ने छात्रों को साइबर अपराध के प्रमुख पहलुओं जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी,

आईडी रूपांतरण और डिजीटल घोटाले के बारे में शिक्षित किया गया। वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से सुरक्षित ब्राउजि़ंग, मज़बूत पासवर्ड, गोपनीयता सेटिंग्स और जि़म्मेदारी से मोबाइल उपयोग के महत्व पर ज़ोर दिया गया। इस सत्र में पुलिस प्रशासन ने छात्रों को मादक द्रव्यों के सेवन आदि बचने पर भी जोर दिया और मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक जीवन पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। छात्रों से समझदारी से चुनाव करने और ज़रूरत पड़ने पर मदद लेने का आग्रह किया गया।

सत्र के अंत में मनीषा कवाथेकर, ग्रुप डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल ने सभी आतिथिओ का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा के हम सीहोर पुलिस विभाग के प्रति उनकी बहुमूल्य पहल और हमारे छात्रों की डिजिटल और सामाजिक भलाई सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। एक सशक्त सत्र जिसने हमारे छात्रों को डिजिटल रूप से जागरूक और सामाजिक रूप से जि़म्मेदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर लगातार निशुल्क रूप से फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी दिनों में जिला फुटबाल प्रतियोगिताओं को लेकर अंडर-14 और अंडर-18 के स्कूल टीमों के गठन के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। आन लाइन होने वाली ट्रायल के लिए एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने समिति का गठन किया है। इसमें चार कोच और तीन प्रशिक्षक के अलावा कई सीनियर खिलाड़ी शामिल है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाली विद्यार्थियों की ट्रायल में शामिल होने

वाले इच्छुक जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंक-सूची के अलावा स्कूल का पहचान पत्र साथ में लाए, ट्रायल के बाद अंडर-14-अंडर-18 की टीम का गठन किया जाएगा। वहीं सोमवार को दो मैच खेले गए, इसमें सीहोर ब्लू ने सीहोर रेड को 2-1 और दूसरे मैच में सीहोर चिल्ड्रन ने मिनी बाइज को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। पहले मुकाबले में सीहोर ब्लू की ओर से अग्रिम-युवराज ने एक-एक गोल किया, इसके अलावा सीहोर रेड की और से एक मात्र गोल कृष्णा ने किया। इधर एक अन्य मैच सीहोर चिल्ड्रन और मिनी बाइज के मध्य खेला गया था। इस एक तरफा मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से सिद्धांत ने दो गोल और प्रियांश वरिया ने एक गोल किया।

