विशेष संयोग के साथ श्रावण माह का आरंभ आज से आयुष्यमान, सौभाग्य, योग के विशेष संयोग के साथ श्रावण का होगा आरंभ, आज शुक्रवार से प्रारंभ होकर 09 अगस्त शनिवार के साथ होगा श्रावण माह का समापन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हिन्दू पंचाग के पाचवें महीने को श्रावण कहते हैं।इसका अर्थ होता है सुनना इसलिए इस महीने में सत्संग,प्रवचन,धर्मउपदेश, सुनने से फल प्राप्त होता है।इस बार श्रावण माह का आंरभ आज शुक्रवार से हो रहा है जो 09 अगस्त शनिवार तक 30 दिनों का रहेगा नगरपुरोहित पं मनीष पाठक ने बताया कि इस वर्ष श्रावण माह का प्रारंभ आयुष्मान,सौभाग्य योग में हो रहा है साथ ही श्रावण माह में चार सोमवार विशेष संयोग के साथ आ रहे जो भक्तो के लिए ही शुभकारी है।यह महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है।श्रावण माह पूर्ण रूप से शिव तथा प्रकृति को समर्पित इस माह में जलतत्व की अधिकता होने से सुख,सम्रद्धि, संतान, धन,ज्ञान, दीर्घायु के लिए शिवाभिषेक करना शुभकारी है।

इस प्रकार भक्तगण इन योगों में श्रद्धा, भक्ति,और आस्था के साथ शिवजी की पूजा अर्चना,जलाभिषेक कर धर्मलाभ प्राप्त करे
*संपूर्ण माह होगे रुद्राभिषेक*
पं पाठक ने बताया प्रतिवर्षनुसार श्री जगदीश्वर धाम में रुद्राभिषेक संपूर्ण श्रावण माह में विभिन्न द्रव्यों पदार्थों से किए जाएंगे।जिसमें भक्तों की संपूर्ण मनोकामनाओं को समाहित कर नगर की सुख समृद्धि हेतू शिवजी को समर्पित कर शुभ मंगल कामना की प्रार्थना के साथ संपन्न होगे
*राशिनुसार करे उपाय*
पं डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि संपूर्ण श्रावण माह में प्रत्येक भक्त अपनी राशि के अनुसार शिव जी का जलाभिषेक नित्य कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं

*मेष*-गुडमिश्रित जलाभिषेक
*वृष*:-दुधमिश्रित जलाभिषेक
*मिथुन*:-गन्ने का रस मिश्रित जलाभिषेक
*कर्क*:-दही मिश्रित जलाभिषेक
*सिंह*:-लाल चंदन मिश्रित जलाभिषेक
*कन्या*:-बिल्वपत्र मिश्रित जलाभिषेक
*तुला*:-शक्कर मिश्रित जलाभिषेक
*वृश्चिक*:-गौघृत मिश्रित जलाभिषेक
*धनु*:-केसर मिश्रित जलाभिषेक
*मकर*:-शहद मिश्रित जलाभिषेक
*कुंभ*:-श्री फल जलाभिषेक मिश्रित जलाभिषेक
*मीन*:-पिले चंदन मिश्रित जलाभिषेक
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
नगरपुरोहित आष्टा
9893382678
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ब्रह्मानंद जन सेवा संघ, कृष्णा धाम आश्रम मालीपुरा आष्टा के पावन तत्वावधान में आयोजित, पांच दिवसीय श्री गुरु पूर्णिमा अमृत महोत्सव के प्रथम दिवस पर आज हजारों गुरु भक्तों ने श्रद्धेय मां कृष्णा जी की ओजस्वी अमृतवाणी का लाभ लिया! हिमाचल प्रदेश से पधारे, पद्मश्री पुरस्कृत हरिमन जी शर्मा, के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,आदि स्थानों से पधारे गुरु भक्तो ने मां कृष्णा जी की अमृतवाणी का लाभ लिया!
1.पूज्य माँ कृष्णा ने अपने अमृत वचनों में कहा कि:-

समर्थ संतों की वाणी सुनंने से हमारे अंदर के अवगुणों का नाश होता है और सद्गुणों का विकास होता है! व्यक्ति के अंदर विवेक जागृत होता है! सत्संग से अंतःकरण की मालीनता साफ होती है! व्यक्ति भगवान कि तरफ लगता हैं!गुरु हमें एक जीवन जीने की कला सिखाते हैं!आज की स्थिति को देखते हुए जीवन में समर्थ गुरुओं का सानिध्य, उनकी वाणी बहुत आवश्यक है! जब-जब इस धरा पर लोगो में दुष्ट प्रवर्ती बढ़ती है!उसी के अनुरूप संत, युगपुरुष,सद्गुरु इस धरा पर जन्म लेकर अपने भक्तो को परमात्मा प्राप्ति के और ले जाते हैं!कहा गया है कि :

गुरु बिना ज्ञान ना उपजे, गुरु बिन नहीं मिले ना मोक्ष!
गुरु बिन लखे ना सत्य को, गुरु बिन मिटे ना दोष!!

  1. अच्छा करो या बुरा करो सब रिटर्न होकर मिलता है
    मां ने सत्संग में आगे कहा कि:- जीवन में अच्छा बोलो,अच्छे कर्म करो,अच्छा आचरण करो, अच्छा व्यवहार करो,अच्छा देखो,अच्छा खाओ,अच्छा सुनो, क्योंकि हम जो करते हैं वह कभी ना कभी हमें रिटर्न होकर वापस मिलता है! बहुत ऊंचाई पहाड़ी से खड़े होकर जब हम हम तेजी से आवाज लगते हैं तो रिटर्न में वही सुनाई देता है जो हम बोलते हैं! इसलिए जीवन में अच्छे परमार्थ के कर्म करें क्योंकि कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ता है!
  2. एक अच्छा साधक बनने के लिए हमारा शरीर की शुद्ध हो, हमारी वाणी शुद्ध हो,

हमारा आचरण शुद्ध हो, हमारा व्यवहार शुद्ध हो, हमारे कर्म शुद्ध हो, हमारा चरित्र शुद्ध हो,और सबसे बड़ी बात हमारा हृदय शुद्ध हो क्योंकि शुद्ध हृदय में ही भगवान निवास करते हैं!
4 गुरु आज्ञा में पूर्ण निष्ठा और विश्वास हो:- एक प्रसंग के माध्यम से माँ ने बताया की, गुरु धोम्य ऋषि का आश्रम था जिसमे उनका अरुनी नाम का शिष्य रहता था! गुरु ने आज्ञा दी की बारिश बहुत तेज हो रही है तुम जाओ और धान के खेत कि मेड़ से पानी को बहने से रोको! बारिश बहुत तेज थी जब पानी नहीं रुका तो आरुणि ने मेड़ पर सोकर पानी को रोका! तब अरुण की गुरु भक्ति देखकर धोम्य ऋषि ने आशीर्वाद दिया कि

बेटा अरुणि तुम सच्चे गुरु भक्त हो तुम्हें जीवन में सब विद्याएं अपने आप ही प्राप्त हो जाएगी!
5 जीवन में जो भी करो पूर्ण समर्पण एवं विश्वास से करो
प्रेम करो तो मीरा की तरह, प्रतीक्षा करो तो शबरी की तरह, भक्ति करो तो हनुमान की तरह, पुकार लगाओ तो द्रोपती की तरह,विश्वास करो तो भक्त प्रहलाद की तरह, गुरु आज्ञा हो तो भक्त अरुणी की तरह,शिष्य बनो तो अर्जुन की तरह,और मित्र बनो तो स्वयं भगवान श्री कृष्ण की तरह!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top