
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हल ही में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो की नवीन कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा द्वारा घोषित की गई । आज कोठरी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल के नेतृत्व में कोठरी मंडल की नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से विधायक कार्यालय में सौजन्य भेंट कर कोठरी मंडल की ओर से विधायक का स्वागत,सम्मान,अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने

सभी नये पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी की बधाई दी एवं सभी से कहा की पार्टी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ में से केवल आपको ही क्यो चुना,आपको ही जिम्मेदारी क्यो सौपी इसका गहराई से चिंतन करना । आपको पार्टी ने बड़ी उम्मीदों,विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौपी है और उम्मीद की जाती है की आप सौपे गये दायित्व को उम्मीदों के तहत निभा कर पार्टी के विश्वास पर खरे उतरेंगे । हम सब को मिल कर सरकार की सभी योजनाओं को,कार्यो को घर घर पहुचाना है, संगठन जो कार्य,कार्यक्रम सौपे उसे पूरी निष्ठा से करना है ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए लगभग 51 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 29 मई से 12 जून तक किसानों के कल्याण को कृषि को उन्नत बनाने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में तीन दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। अभियान के अंतर्गत गठित दलों द्वारा प्रतिदिन जिले के तीन विकासखण्ड की

नौ पंचायतों में भ्रमण कर कृषकों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग की नवीन योजनाओं, कृषि यंत्रीकरण, खरीफ मौसम की तैयारी बीजोपचार, पशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों के सम्बंध में तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदान की जा रही है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने बताया कि अभियान के तहत सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत खामलिया, थूनाकलॉ, लसूड़िया परिहार में अधिकारियों के दलों द्वारा भ्रमण किया गया। इसी प्रकार आष्टा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हरनिया गाँव, कल्याणपुर, आमला मज्जू और बुधनी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बांया, माथनी एवं

जहांजपुरा में वैज्ञानिक एवं अधिकारियों के दलों द्वारा भ्रमण किया गया और किसानों को योजनाओं सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 03 जून को सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिजोरी, महोडिया, तथा मोगराराम, आष्टा विकासखण्ड की झिलेला, कुर्लीकलों तथा लाखिया और बुधनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मट्ठागांव, मर्दानपुर एवं आवंलीघांट में कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों के दल द्वारा भ्रमण किया जायेगा। सभी किसानों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रदान किये जा रहे तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत किस्मों की जानकारी प्राप्त करें।



