किसानों की शिकायत पर खराब हुई सोयाबीन की फसल देखने विधायक पहुचे खेतो पर,सर्वे कराने के दिए निर्देश- बहुत जल्द मिलेगी किसानों को फसल बीमे की राशि-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जनसुनवाई में कई किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल खराब होने की शिकायतों के बाद आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम श्यामपुरा टप्पा,लसुलड़िया विजयसिंह सहित अन्य ग्रामो में पहुच कर ग्राम चौपाल लगा कर क्षेत्र के अन्नदाता किसान भाईयों के साथ संवाद किया । संवाद के दौरान किसानों ने बताया की उन्होंने जो सोयाबीन खरीदा था काफी कम उगा,कई किसानों ने बताया की सोयाबीन बढ़ नही रह है,कई किसानों ने यह भी बताया की उनके द्वारा बीज उपचार की जिस दवा का उपयोग किया उसके कारण फसल खराब हुई है ।

कई किसानों ने सोयाबीन का अंकुरण नही होने की शिकायत की । विधायक ने संवाद कर किसानों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक गोपालसिंह इंजीनियर किसानों के साथ उनके खेतो में पहुचे,सोयाबीन की प्रभावित हुई फसल को देखा । फसलों के निरीक्षण के बाद विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने चौपाल पर एकत्रित किसानों से संवाद करते हुए बताया की मुझे लगातार ये शिकायत मिल रही थी की पूर्व में जो फसल खराब हुई थी,जिसका सर्वे भी हो चुका लेकिन फसल बीमे की राशि आज तक नही मिली है,वो कब मिलेगी ।

विधायक ने कहा मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा गम्भीर रहते है,उनके प्रयास जल्द नजर आने वाले है । जल्द ही वर्ष 2023,24,25 की बीमा राशि किसानों को मिलेगी ।
स्थानीय किसानों ने मुझे भी शिकायत की थी कि बीमे की राशि कब आयेगी । उक्त मिली शिकायतों के बाद जब उच्चस्तर पर सम्बंधित अधिकारियों,कृषि विभाग,राजस्व विभाग तक चर्चा की । अब आप सब किसान भाईयों के लिये ये खुशखबरी है की वर्ष 2023,24,25 की बीमे की राशि जल्द ही बीमा कम्पनी द्वारा किसानों के खाते में डाली जायेगी ।

वही आज किसान भाईयों की शिकायत पर खेतो में जो सोयाबीन की फसल देखी उससे लगता है कही कही फसलों पर विपरीत असर पड़ा है । मौके से ही विधायक ने एसडीएम नितिन टाले को फसलों की स्तिथि से अवगत कराते हुए टीम गठित कर सर्वे कराने के निर्देश दिये है । ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक ने ग्राम श्यामपुर टप्पा,लसुलड़िया विजयसिंह में किसानों से उनकी खराब हुई फसल को लेकर ग्राम में ही चौपाल लगा कर संवाद किया । किसानों के साथ खेत में पहुंचकर खराब हुई फसलो का निरीक्षण किया ओर उनकी समस्याए भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के काछी मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर कुशवाहा समाज ने सकल हिंदू समाज के अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से सकल समाज का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाहा का स्वागत समारोह आयोजित किया। स्वागत आयोजन में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्णा एवं श्रीराम जी की पूजन अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया तथा ढोल नगाड़ों के बीच भगवान लव कुश के जयकारो के साथ सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव एवम सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए नरेंद्र कुशवाहा का पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया कुशवाहा समाज ने आतिशबाजी चलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

इस अवसर पर नरेंद्र कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष के रूप में मेरा जितना दायित्व कुशवाह समाज के लिए है उतना ही सकल हिंदू समाज के लिए है। हम सनातन परंपरा के सभी धार्मिक आयोजनों को भव्य रूप से संपन्न करने का प्रयास करेंगे तथा मिलजुल कर हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखेंगे। नरेंद्र कुशवाह ने सभी समाज जन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में चल रही रूढ़िवादी प्रथा को समाप्त करने के लिए और समाज को उच्च शिखर पर ले जाने के लिए हम संकल्पित हैं इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश कुशवाहा मामा, लव कुश जयंती अध्यक्ष महेन्द्र कुशवाहा, जिला युवा संगठन उपाध्यक्ष गोपाल कुशवाहा,

राम कुशवाहा, सेवाराम कुशवाहा, मोहनलाल कुशवाहा सरपंच, अभिषेक कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा,शुभम कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, विजय कुशवाहा, गौतम कुशवाहा, कीर्तन कुशवाहा, ललित कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा, प्रेम नारायण कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, पवन कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, लाखन सेन, सिध्दांत जयसवाल, कन्हैया लाल शर्मा, हेमराज कुशवाहा, अमरचंद कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, भागीरथ कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा, केसरी माल कुशवाहा, धन्नालाल कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा आदि ने कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह एवम सकल हिन्दू समाज के सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top