आष्टा में 18 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन, सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कर रही – मंत्री श्री विजयवर्गीय

फोटो- बिट्टू शर्मा मंत्री श्री विजयवर्गीय स्वागत करते हुए।।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में 18 करोड़ 59 लाख 86 हजार रूपये अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को बिना किसी

भेदभाव के पात्रतानुसार अनेक योजनाओ का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा अनेक सड़के बनाई जा रही है, जिसे परिवहन के साथ ही विकास को भी रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आज हमारी भारतीय सेना आतंकवादियों को घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हमारा नगर स्वच्छ हो।

स्वच्छता किसी भी क्षेत्र के विकास में प्रमुख भूमिका निभाती है। यदि हमें अपने शहर को विकसित बनाना है तो हमे सबसे पहले अपने शहर को स्वच्छ बनाना होगा। इतना ही नही बल्‍की हमें अपने शहर को नशामुक्त भी बनाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को नशा‍मुक्ति की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने भी संबोधित किया।

इन कार्यों का किया लोकार्पण- मंत्री श्री विजयवर्गीय ने 1098.57 लाख रूपये लागत के नवनिर्मित पार्वती पुल (अटल सेतु) का लोकार्पण किया। इसी प्रकार 79.68 लाख रूपये लागत के 03 संजीवनी क्लीनिकों का भी लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन- मंत्री श्री विजयवर्गीय ने 422.54 लाख रूपये लागत के नवीन नगरपालिका कार्यालय भवन, 209.07 लाख रूपये लागत के वॉटर बॉडी रिज्यूविशन (खेड़ापति कमल तालाब) तथा 50 लाख रूपये लागत के एक गौभोज एवं पांच नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का भूमिपूजन किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शुक्रवार 25 जुलाई को नगर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आगमन के सफाई मित्रों की टीम द्वारा नगर में विचरण कर रहे आवारा मवेशियों को पकड़कर दूरस्थ रूपेटा स्थित गौशाला में छुड़वाया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को नगर के नवनिर्मित पार्वती पुल

अटल सेतु के लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यो के भूमिपूजन हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का नगरागमन है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्गो पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं को स्मार्ट केरल रेस्क्यू कैचिंग ट्रेलर वाहन के माध्यम से पकड़कर रूपेटा स्थित गौशाला में छुड़वाया गया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क रूप से स्वास्थ्य की जांच, भोजन-प्रसादी और शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अंतर्गत बुधवार को गगन जनसेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया था। स्वयं गुरुदेव इस मौके पर उपस्थित रहे और

यहां पर मौजूद विठलेश सेवा समिति की ओर से व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा, सौभाग्य मिश्रा, यश अग्रवाल, रविन्द्र नायक, भूपेन्द्र शर्मा, बंटी परिहार आदि ने शिविर में शामिल हुए इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने डॉ. गगन नामदेव, शुभम नामदेव, प्रीतम वर्मा, कान्हा वर्मा, हरिओम वर्मा का सम्मान किया।

बुधवार की सुबह नौ बजे से एक दिवसीय निशुल्क कान, नाक, गला जांच के अलावा मौसम के परिवर्तन होने के कारण बुखार, पेट दर्द, हाथपैर दर्द से संबंधित रोगियों के लिए शिविर आयोजित किया। शिविर मे 100 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। डॉ. नामदेव ने नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञों ने मरीजों के कान नाक व गले की जांच कर परामर्श दिया और निशुल्क दवाईयों का वितरण किया।

हर सप्ताह आयोजित होता शिविर- पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि यहां पर धाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना तो की गई है। इसके अलावा हर सप्ताह समिति के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। बुधवार को भी यहां पर निशुल्क नाक, कान और गले के अलावा दंत चिकित्सकों के द्वारा जांच और दवाई का वितरण किया गया था।

यहां पर आने वाले ज्यादातर मरीज कान बहना, कान के पर्दे और नस में दिक्कत, चक्कर आना, कम सुनना, नाक बंद होना, नाक से खून आना, बार-बार छींके आना, नाक की हड्डी और मांस बढऩा आदि समस्याएं थीं। मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीजों में दांतों में पायरिया, मसूड़ों में सडऩ, मुख में दुर्गंध आना, दांतों में ठंडा-गर्म लगना आदि समस्याएं थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top